Rajasthan News: टूटी नर्मदा नहर, पानी पानी हुआ शहर

Cyclone Biparjoy Rajasthan News
Cyclone Biparjoy टूटी नर्मदा नहर, पानी पानी हुआ शहर

बाड़मेर। Biporjoy Latest News:राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि बिपरजॉय चक्रवात (Cyclone Biparjoy) राजस्थान के कर्इं शहरों में कहर बरपा रहा है। राजस्थान के बाड़मेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, पाली, अजमेर सहित कर्इं जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए है। वहीं जानकारी के अनुसार जालोर शहर के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके डूब गए है। बांध टूटने से लोगों में हाहाकार मच गया है। जिले को खाली कराने का कार्य चल रहा है। Rajasthan News

बारिश एवं अंधड़ से बनी स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य में लाई जाए तेजी-वसुंधरा | Cyclone Biporjoy

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि बिपरजॉय तूफान के असर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश एवं अंधड़ से बनी स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जाए ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सके। श्रीमती राजे ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, पाली और नागौर सहित विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश एवं अंधड़ से जलभराव की स्थिति बन गई है। बाड़मेर में बाढ़ के हालात है। Cyclone Biporjoy

उन्होंने आमजन से अपील की कि वह तेज बारिश एवं हवा (अंधड़) के समय सुरक्षित स्थान पर रहें तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में ना जाएं। साथ ही कठिन परिस्थिति में एक-दूसरे की सहायता जरूर करें। इसी तरह उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि पीड़ित लोगों तक तुरंत प्रशासनिक सहायता पहुंचाई जाए। डा पूनियां ने कहा कि प्रदेश में बिपरजॉय तूफान से कई जिलों में नुकसान और वर्षा के कारण पानी भरने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बिपरजॉय तूफान के कारण रेल यातायात प्रभावित | Cyclone Biporjoy

बिपरजॉय चक्रवात तुफान के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है और इस कारण कई रेल सेवाओं को रद्द करना पड़ा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार तुफान के कारण अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस, गाडी संख्या 04841 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 04842 भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दगाडी संख्या 14893 जोधपुर- पालनपुर एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 14894 पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 17 जून को रद्द रहेगी। Cyclone Biporjoy

इसी तरह गाडी संख्या 04881 बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस, गाडी संख्या 04882 मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 14895 जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 14896 बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 04839 जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17 जून को तथा गाडी संख्या 04840 बाडमेर- जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 17 एवं 18 जून को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा एवं गाडी संख्या 04844 बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 17 जून को रद्द रहेगी। Cyclone Biporjoy