मानसा-बरनाला के वृद्धाश्रम के निर्माण के लिए 10 करोड़ रु जारी: डॉ. कौर

Chandigarh News
अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता : डॉ. कौर

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब सरकार (Punjab Sarkar) द्वारा वृद्धाश्रम मानसा और बरनाला के निर्माण के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10.00 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इस बात की जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी। Chandigarh News

जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ओल्ड ऐज होम की योजना सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही है। विभाग द्वारा द मैंनटेनैंस आॅफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटिजऩ एक्ट, 2007 सैक्शन-19 के अंतर्गत पंजाब के सभी जिलों में सीनियर सिटिजन होम्स स्थापित किए जाने हैं। इस एक्ट के अंतर्गत, बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम का प्रबंधन करने और जरुरतमंद बुजुर्गों और कमजोरों को पनाह देने की व्यवस्था है, बुजुर्गों की देखताल करने के अलावा, इन बुजुर्गों को भोजन, कपड़े, आवास एवं डॉक्टरी सुविधाएं भी मुफ़्त प्रदान की जाने की व्यवस्था है। Chandigarh News

मंत्री ने बताया कि जिला मानसा में बनाए जाने वाले 3.5 एकड़ (29353 वर्ग गज) वृद्धाश्रम की क्षमता 72 लाभार्थियों के लिए 24 कमरो का उपबंध है। इसका 60 प्रतिशत काम मुकम्मल हो चुका है। इसके अलावा जिला बरनाला में बनाए जाने वाले 26 कनाल 17 मरले (31827 वर्ग गज) सीनियर सिटिजन होम की क्षता 72 लाभार्थियों के लिए 24 कमरों का उपबंध है। इस वृद्धाश्रम का 82 प्रतिशत काम मुकम्मल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बुजुर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्धी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन बनाए जाने वाले वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों के लिए अनुकूल माहौल सृजन करने की लगातार कोशिश की जाएगी, जिससे बुजुर्गों का जीवन स्तर ऊँचा उठाया जा सके। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह वृद्धाश्रम मानसा और बरनाला के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाएं और फंडों को कुशलता-पूर्वक और प्रभावशाली ढंग से प्रयोग करें।

आंगनवाड़ी सेंटरों में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: केबिनेट मंत्री

चंडीगढ़। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शनिवार को समूह बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों को राज्य के आंगनवाड़ी सेंटरों में स्वतंत्रता दिवस मनाने की हिदायत दी है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग आंगनवाड़ी केन्द्रों में देश-भक्ति की भावना पैदा करने के लिए स्वतंत्रता दिवस मनाने का प्रोग्राम बनाया गया है। बच्चों को देश की आजादी के इतिहास के बारे में अवगत करवाना बहुत जरुरी है। Chandigarh News

नई पीढ़ी के बच्चे अपने देश की आजादी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे। मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा समूह बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों को उनके अधीन आने वाले समूह आंगनवाड़ी सेंटरों में स्वतंत्रता दिवस मनाने सम्बन्धी पत्र भी जारी किया गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के माँ-बाप को आंगनवाड़ी सेंटरों में हिस्सा लेने की अपील की।

यह भी पढ़ें:– मोहाली की नन्हीं सतमीत ने किया कमाल