मोहाली की नन्हीं सतमीत ने किया कमाल

Mohali News
सतमीत इन्सां ने कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए दान किए अपने 15 इंच लंबे बाल

9 वर्षीय सतमीत इन्सां ने कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए दान किए अपने 15 इंच लंबे बाल

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। खुदा भी अपने रहमतों की उस पर बरसात करता है, जो जरूरतमंद की मदद के लिए हाथ बढ़ाता है। जी हां अपने लिए तो दुनियां जीती है, मगर बेसहारा, जरुरमन्द लोगों के लिए जीना समाज में अनुकरणीय मिसाल बन जाया करती है। ऐसी ही एक दुर्लभ मिसाल कायम की है मोहाली निवासी 9 वर्षीय सतमीत इन्सां ने। सतमीत चौथी कक्षा की छात्र है। सतमीत इन्सां ने कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए अपने सुंदर बालों की पल भर में कुबार्नी दे दी। सतमीत ने अपने सुंदर घने लंबे बाल कैंसर से ग्रस्त महिलाओं खासकर उन महिलाओं के लिए जिनकी किमोथेरेपी होने के बाद बाल हमेशा के लिए उड़ जाया करते हैं, उन्हें दान कर दिए। Mohali News

दरअसल उन महिलाओं को मेडिकल बालों की आर्टिफिशियल विग लगाई जाती है। जिसे देश की प्रसिद्ध दक्षिणी भारत की कम्पनी हेयर क्राउन विग बनाती है। जिन महिलाओं द्वारा बाल दान किए जाते हैं उन बालों की ये कम्पनी विग बनती है। दरससल बाल दान करने की मुहिम दक्षिण भारत की कम्पनी हेयर क्राउन ने शुरू की थी। हेयर क्राउन संस्था को जो लोग अपने लम्बे बाल दान करते हैं, उन बालों ये संस्था बेहतरीन तरीके से आर्टिफिशल विग बनाती है। फिलहाल जो सतमीत ने अपने 15 इंच लम्बे बाल दान किए हैं वो बाल मोहाली से मुंबई कोरियर के माध्यम से मदद ट्रस्ट मंगल आनंद हॉस्पिटल चेंबर मुंबई को भेजे गए हैं। जहाँ इन बालों की बढ़िया किस्म की विग बनेगी। Mohali News

हुआ यूं कि नन्ही सतमीत ने एक कैंसर पेशेंट की हालत देखी और उसके मन में कैंसर से खत्म हो रहे बालों के बारे में जानने की जिज्ञासा पैदा हुई। काफी रिसर्च करने के बाद उसने अपने बाल कैंसर मरीज महिलाओं के लिए दान करने का मन बना लिया। सतमीत ने बताया कि मुझे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का गाना ‘देश की जवानी मेरे देश की जवानी’ बहुत अच्छा लगता है, जिसे सुनकर मेरा और दिल करता है कि मैं अच्छे-अच्छे कार्य करूं और अपने गुरु का नाम पूरी दुनिया में रोशन करूं। उन्होंने बताया कि इस गाने ने मेरे को बहुत हिम्मत दी कि मैं भी दुनिया में लोगों का भला करुं।

गाने की लाइनों के इन्हीं वचनों को ध्यान में रखते हुए मैंने अगले ही दिन अपने घर सैलून मास्टर को बुलाकर अपने बालों की सुंदरता एक पल में कुर्बान कर के हेयर विग कम्पनी को डोनेट कर दिए। आगे साथ में उन्होंने सभी कैंसर पेशेंटों के ठीक होने की दुआ की और उन्होंने कहा डेरा सच्चा सौदा और सारी साध-संगत आपके साथ है। सतमीत ने कहा है की भविष्य में भी मेरे बाल इसी प्रकार बढ़ेंगे तो फिर मैं अपने बाल दान करूंगी। बाल डोनेट करने के बाद ट्रस्ट की तरफ से सतवीर कौर को सम्मान पत्र भी भेजा गया है। Mohali News

माँ-बाप ने सतमीत इन्सां का दिया साथ | Mohali News

सतमीत के इस कार्य के प्रति जब हमने उससे व उसके माँ-बाप से बात की तो उन्होंने कहा कि सतमीत इन्सां की इस नेक पहल से हम पूरी तरह सहमत थे। सतमीत की माँ रवनीत इन्सां ने बताया की मैंने कई सालों में बड़ी मेहनत व चाव से बेटी के बालों को पोषित किया था। पर मेरी बेटी के छोटी सी उम्र में ही इतनी बड़ी सोच ने मेरा मन बदल दिया और मैंने भी अपनी बेटी का बाल डोनेट करने में साथ दिया।

सतमीत के पिता गुरप्रीत सिंह ने बताया की शुरूआत में मेरा मन एक पल के लिए उदास हुआ, लेकिन बाद में मैंने सोचा की मेरी बच्ची के एक छोटे से योगदान से किसी जरूरतमंद की जिन्दगी में रौनक आ सकती है तो मैं उसे कैसे रोक पाता। वास्तव में सतमीत इन्सां की इस पहल के बाद समाज में इंसानियत की विचारधारा को ओर मजबूती मिली है। जहाँ इस कलयुग में अपने अपनों की सहायता नहीं करते ऐसे दौर में सतमीत द्वारा की गई इस नेक पहल ने समाज का दिल जीत लिया है। Mohali News

यह भी पढ़ें:– घेवर खाने से महिला समेत 10 बच्चे बीमार