प्रवेश उत्सव के बावजूद सरकारी स्कूलों में घट रही विद्यार्थियों की संख्या

Kaithal News
Kaithal News: प्रवेश उत्सव के बावजूद सरकारी स्कूलों में घट रही विद्यार्थियों की संख्या

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: बड़े भवन, योग्य शिक्षक, खेल व लैब की पर्याप्त सुविधाएं, बेहतर शैक्षणिक माहौल, इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या तेजी से घट रही है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए अनेको प्रयास सरकार व् शिक्षा विभाग की और से किये जा रहे है। शिक्षा विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से प्रवेश उत्सव भी मनाया जा रहा है, लेकिन राजकीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ने की बजाय लगातार घटती ही जा रही है। वहीं निजी स्कूलों में हर साल विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग के लिए सरकारी स्कूलो में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना एक चुनौतीपूर्ण सवाल बना हुआ है। Kaithal News

कैथल जिले में 2022-23 के सत्र में 1 लाख 14 हजार 125 विद्यार्थी थे जो पिछले साल 2023-24 में घटकर 1 लाख 2 हजार 915 रह गए। वही बात अगर इस साल की करे तो अभी तक 90 हजार ही दाखिले सरकारी स्कूलो में हुए है। हालांकि अभी दाखिला प्रक्रिया जारी है और अभी तक दसवीं कक्षा का परिणाम भी जारी नहीं हुआ है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा अब भी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।

जिला शिक्षा विभाग द्वारा पिछले महीने ही एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे वरिष्ठ माध्यमिक , उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुखियों ने भाग लिया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बैठक मर मुख्य रूप से सभी स्कूल मुखियों को सरकारी स्कूलो में 20 प्रतिशत तक बच्चो की संख्या बढ़ाने व ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को प्रवेश करवाने के निर्देश दिए थे। Kaithal News

वहीं जब इस बारे में शिक्षको की राय जाननी चाही तो इस पर कुछ शिक्षको का मानना है कि निजी स्कूल साढ़े तीन साल के बच्चों को अपने स्कूलों में दाखिला दे देते हैं। जिसके चलते अभिभावक निजी स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला करा देते है। जबकि सरकारी स्कूल इतनी कम उम्र के बच्चो का दाखिला नहीं करते। एक और बड़ा कारण दसवीं के बाद विद्यार्थियों का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना है। शिक्षकों का मानना है कि जिले में बहुत से इंस्टीट्यूट खुल चुके हैं। जो बच्चों को दसवीं के बाद सरकारी नौकरी या फिर विदेश भेजने की कहते हैं। ऐसे में बहुत से बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं या फिर आईलेट्स की तैयारी करने में लग जाते हैं।

क्या है प्रवेश उत्सव? | Kaithal News

शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए हर वर्ष प्रवेश उत्सव मनाया जाता है | इस दौरान शिक्षक अभिभावकों को स्कूल की सुविधाओं व अन्य जरूरी जानकारी देकर उनकी सोच निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों की ओर करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इन सब कोशिशों का कोई असर नहीं दिख रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसार, लोगों की सोच बदलने की जरूरत है। बाकी सब सुविधाएं सरकारी स्कूलों में मौजूद हैं।

संख्या को पूरा कर लेंगे : डीईओ | Kaithal News

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलो में बच्चो की संख्या बढ़ाने के प्रयास जारी है। अभी दाखिला प्रक्रिया चल रही है। 10वी का रिजल्ट आना अभी बाकि है जिस कारण 11वी में बच्चो के दाखिले अभी होने है। पिछले साल वाली संख्या को राजकीय स्कूलों में पूरा कर लिया जाएगा।                                – विजय लक्ष्मी , जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल

वर्ष विद्यार्थी

2022-23 114125
2023-24 102915
2024-25 90102…….दाखिले जारी है ….

कैथल जिले में सरकारी स्कूल

प्राइमरी स्कूल 371
मिडिल स्कूल 66
हाई स्कूल 33
सेकेंडरी स्कूल 119

यह भी पढ़ें:– खुशखबरी: साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर स्थापित हुआ पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here