Murder: एक ही दिन में हत्या के दो मामलो से दहला कैथल जिला

Murder
Murder: हिमाचल में धर्मपत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Double Murder: जिले में एक ही दिन में हत्या के दो मामने सामने आने से हड़कंप मच गया है। एक मामले में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरे मामले में मजदूरी के रुपए एडवांस लिए गए पैसों को लेकर हुए विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर मजदूर की हत्या कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। Kaithal News

घरेलू कलह बनी हत्या का कारण | Kaithal News

पहले मामले में शहर थाना दी शिकायत में मानस रोड निवासी अमन ने बताया कि वह शहर में एक हेयर ड्रेसर की दुकान पर काम करता है। वह तीन भाई व दो बहनें है। शनिवार की दोपहर करीब दो जबे वह अपनी दुकान से रोजाना की तरह घर खाना खाने के लिए पहुंचा तो उसके 42 वर्षीय पिता उसकी माता रानी के साथ झगड़ा कर रहे थे। वह दोनों को समझाकर करीब सवा तीन बजे अपनी दुकान पर चला गया था। उसके दुकानदार पवन कुमार का घर भी उसके घर के पास है। शाम करीब चार बजे पवन की पत्नी ममता का फोन अमन के माता-पिता का घर पर झगड़ा हो रहा है, अमन को घर भेज दो। Kaithal News

अमन के अनुसार, इस सूचना पर अमन अपने दोस्त अमन पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी डेरा बाजीगर पट्टी खोत कैथल के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता अपने हाथ में कस्सी लिए हुए था और उसकी माता रानी के साथ झगड़ रहा था। अमन के देखते-देखते पिता लखा सिंह ने अपनी पत्नी रानी की गर्दन पर कस्सी से वार किए। कस्सी के प्रहार से रानी खून से लथपथ हो गई। जब तक अमन अपनी मां रानी को संभाला तो उतनी देर में मौत हो चुकी थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद लखा राम मौके से फरार हो गया।

मृतका के भाई राज कुमार ने बताया की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद लखा राम गांव में ही शराब पी रहा था। पुलिस आने के बाद उन्होंने पुलिस को आरोपी के बारे में बताया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। शहर थाना के जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एडवांस पैसों को लेकर विवाद में हत्या | Kaithal News

दूसरे मामले में गुहला थाना में दी गई शिकायत में गांव अगौंध निवासी पवनजीत सिंह ने बताया कि चार मई शाम करीब छह बजे उसका 38 वर्षीय भाई नाहर सिंह उर्फ गोल्डी गांव में अग्रेज सिंह के घर पर दूध लेने के लिए अपने सात साल के बेटे नवराज सिंह साथ पैदल गली से जा रहा था। अग्रेज सिंह भी उसके भाई के साथ था। जब तीनों पैदल गली से जाते हुए अग्रेज सिंह के मकान के गेट के सामने गली में पहुंचे तो सामने से श्रवण निवासी गांव अगौंध आ रहा था।

उसके भाई ने श्रवण को कहा कि तू मजदूरी के एडवांस पैसे भी ले गया और मजदूरी के लिए मकान पर भी नहीं आ रहा है। इसी बात पर श्रवण ने तैश में आकर अपने पीछे छुपाई कुल्हाडी से उसके भाई के सिर और मुंह पर कातिलाना हमला किया। इससे भाई को काफी चोटें आई। उसी समय पिता मलूक सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उसने उनके साथ भी मारपीट की। उसकी भाई की गंभीर हालत होने के बाद पटियाला में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:– Kishan News: उत्तर भारत में किसानों का नहीं लगेगा टोल टैक्स!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here