हमसे जुड़े

Follow us

10.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    सिंगापुर के आम चुनावों में सत्तारुढ़ पीएपी की जीत

    American, Professor, Citizenship, Singapore, Intelligence Agent

    सिंगापुर। सिंगापुर की सत्तारुढ़ पिपुल्स एक्सन पार्टी (पीएपी) ने संसदीय चुनाव की 93 में से 83 सीटें जीतकर एक बार फिर सत्ता हासिल की। निर्वाचन अधिकारी तान मेंग दुई ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पीएपी को इस बार 61.24 फीसदी वोट मिले हालांकि 2015 की तुलना में यह करीब आठ फीसदी कम है। उसे 2015 में 69.86 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे। पीएपी के अलावा वर्कस पार्टी को 10 सीटें मिली। उसे 2015 की तुलना में चार सीटें ज्यादा प्राप्त हुई हैं।

    पीएपी को 83 सीटों में से एसएमसी से 13 और जीआरसी से 15 सीटें मिली जबकि वर्कस पार्टी को सभी 10 सीटें होउगांग एसएमसी, एलजुनिएद जीआरसी और सेंगकांग जीआरसी से मिली। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग ने चुनाव में जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं कोविड महामारी ने निपटने और आर्थिक स्थिति मजबूत करने तथा इस संकट से उबारने के लिए इस जनादेश का उपयोग करुंगा।सिंगापुर के लोगों द्वारा मुझपर और पार्टी पर भरोसा जताने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं।” पीएपी को 2015 के आम चुनावों में 89 सीटें मिली थी लेकिन इस बार उसे छह सीटें कम मिली हैं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।