गतौली के रूस्तम ने जीता कृषक रत्न अवार्ड

Krishak Ratna Award sachkahoon

बना देश का प्रथम बुल, 11 करोड़ लग चुकी है कीमत

  • मुर्राह नस्ल की ‘ए प्लस’ ग्रेड का झोटा है रूस्तम

सच कहूँ/कर्मबीर,जुलाना। गतौली गांव के पुलिस कर्मचारी दलेल के रूस्तम झोटे ने हिमाचल के नौणी में आयोजित प्रतियोगिता में कृषक रत्न अवार्ड जीता है। यह प्रतियोगिता हिमाचल के सोलन जिले के नौणी में 18 दिसंबर को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में रूस्तम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और पंजाब के झोटे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले भी रूस्तम वर्ष 2013-14 में लगातार ट्राफियां जीतकर चैंपियन रह चुका है। रूस्तम के विजेता बनने से गांव और आस-पास के क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पुरूषोतम रूपाला ने प्रथम स्थान हासिल करने वाले रूस्तम के मालिक दलेल को सम्मानित किया।

यह है खुराक

5.5 फुट ऊंचाई व 14.9 की लंबाई वाले रूस्तम की प्रतिदिन खुराक 300 ग्राम घी, 3 किलोग्राम चना, आधा किलो मैथी, 100 ग्राम बादाम, 5 किलोग्राम दूध, साढ़े तीन किलोग्राम गाजर है।

500 रुपये से शुरू हुआ इनामों का सिलसिला

रूस्तम के बैठने के लिए मैट बिछा रखे हैं। रूस्तम ने ईनाम जीतने का सिलसिला गांव में ही कॉफ रैली में शुरू किया था। इस रैली में रूस्तम ने 500 रुपये जीते थे। इसके बाद रूस्तम का ट्राफी जीतने का सिलसिला जारी रहा। यह झोटा पिछले कुछ समय में अपने नाम कई ट्राफी व सम्मानित पत्र अपने नाम कर चुका है। वर्ष 2014 में झज्जर में हुई पशु चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ष में एडीआरआई अदंत में जो करनाल व हिसार में आयोजित हुई थी, प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पिछले दिनों मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्राद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पशु प्रतियोगिता में दो दांत में टापर था।

पूरा परिवार करता है पालन-पोषण

गांव गतौली के दलेल ने बताया कि वह कई सालों से मुर्राह नस्ल के पशु पालता है। राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान द्वारा ही मुर्राह नस्ल के इस झोटे का नामकरण किया हुआ है। पूरा परिवार रूस्तम का पालन-पोषण अपने बच्चों से ज्यादा देख रेख से कर रहा है। दलेल ने बताया कि रूस्तम की कीमत 11 करोड़ लग चुकी है, लेकिन रूस्तम को बेचने से इंकार कर दिया। दलेल ने बताया कि रूस्तम की माँ अभी भी उसके पास है, जो 25.530 किलोग्राम दूध निकालने का रिकार्ड है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here