डूंगरपाल बंसल इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतू दान

Dungarpal Bansal Insan's body donated sachkahoon

पीलीबंगा (सच कहूँ/लखजीत रामगढ़िया)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते पीलीबंगा शहर से एक और दधिचि ने अपनी देह चिकित्सा जगत को रिसर्च के लिए दान में दे दी। डूंगरपाल बंसल इन्सां की पार्थिव देह शहीद हसन खान मेवाती मैडिकल कॉलेज नलहर, जिला मेवात को दान की गई, जिस पर मेडिकल विद्यार्थी रिसर्च का कार्य कर सकेंगे। 45 मैम्बर गोपाल इन्सां व नरेश इन्सां ने भ्राता और विकास बंसल ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए देहदान का कार्य पूर्ण करवाया। डूंगरपाल बंसल के नमित 26 दिसम्बर को अग्रवाल धर्मशाला में नामचर्चा होगी।

परिजन गोपाल इन्सां ने बताया कि उनके भ्राता डूंगरपाल बंसल इन्सां पुत्र दीनानाथ बंसल का सोमवार सुबह निधन हो गया। इसके बाद उनके बच्चों विकास, बेटी कविता व प्रियंका ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए देहदान करने की बात कही। इसके बाद शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मैडिकल कॉलेज नलहर मेवात की टीम पार्थिव देह को लेने के लिए सहमत हुई। जिस पर परिजनों ने अंतिम यात्रा निकालते हुए डूंगरपाल इन्सां की पार्थिव देह एम्बुलैंस के माध्यम से अग्रवाल धर्मशाला से मेवात के लिए रवाना कर दी। इससे पूर्व परिजन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत व शहर के गणमान्य अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान डूंगरपाल अमर रहे के नारों की गूंज भी दूर तक सुनी गई।

परिजनों के साथ दु:ख की इस घड़ी को सांझा करने के लिए डेरा सच्चा सौदा से पवन खान, भोला सिंह, रिंकू इन्सां के साथ-साथ 45 मैम्बर सोहन लाल पटवारी, हरीश इन्सां, सुमन कामरा इन्सां, मदन इन्सां, सम्पूर्ण सिंह इन्सां, संतोष इन्सां, रणजीत इन्सां, गुरसेवक इन्सां, रोनित इन्सां, लखजीत इन्सां, प्रगट इन्सां, बहनें 45 मैम्बर रेशमा इन्सां, सरोज इन्सां, सर्वजीत इन्सां, संतोष इन्सां, सरस्वती इन्सां, सर्वजीत इन्सां, तोशी इन्सां, बेअन्त इन्सां, अंजू व शकुंतला इन्सां सहित अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पुरषोतम सिंगला, प्रेम बंसल, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, टोनी राम, हरदीप कुमार खरलिया, रमेश कुमार, दीप कुमार, आशीष बंसल, सतीश बंसल, रूघा राम, बूटा सिंह, सुरेन्द्र कुमार, प्रदीप गर्ग, बसंत सिंह सहित रिश्तेदार, श्रीगुरूसर मोड़िया, सहजीपुरा, पीलीबंगा ब्लॉक के विभिन्न गांवों की साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।