भर्ती परीक्षाओं में दूसरों से पेपर दिलाकर पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

recruitment examinations sachkahoon

7 लाख रुपए नकदी, अभ्यार्थियों के फोटो लगे 11 एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज तथा 5 मोबाईल फोन बरामद

सच कहूँ/वर्मा, कैथल। भर्ती परीक्षाओं में अभ्यार्थियों के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा पास करवाकर नौकरी लगवाने का धन्धा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड करते हुए पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 7 लाख रुपए नकदी, दूसरे अभ्यार्थियों के फोटो लगे 11 एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज तथा 5 मोबाईल फोन बरामद हुए है।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की संजय पुत्र कृष्ण वासी छात्तर, जो जेल विभाग चण्डीगढ़ की बुडैल जेल में हैड क्लर्क के पद पर कार्यरत है तथा करीब एक साल से कैथल करनाल रोड पर गांव भैणी माजरा में अपने मकान में रह रहा है। वह हरियाणा सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में अभ्यार्थियों के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा पास करवाकर नौकरी लगवाने का धन्धा करता है। संजय ने काफी इन्टैलिजैंट लड़कों को अपने साथ जोड़ा हुआ है। जिनसे संजय दूसरे के स्थान पर परीक्षा दिलवाता है और बीच में कमीशन लेकर मोटा पैसा कमा रहा है।

पुलिस टीम द्वारा रैडिंग पार्टी का गठन करके करनाल रोड कैथल भैणी माजरा में संजय के मकान पर दबिश देकर चार लड़कों को आपस में पैसों का लेन-देन करते समय काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान युवकों की पहचान संजय निवासी छात्तर जिला जींद हाल भैणी माजरा कैथल, सन्दीप निवासी छात्तर जिला जींद, राहुल निवासी वैष्णो नगर कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद तथा अश्वनी प्रताप सिंह निवासी सराय प्रयाग उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान संजय ने बताया कि उसने संदीप का हरियाणा पुलिस में सिपाही पद का पेपर राहुल से 12 लाख रुपए में डील करके दिलवाया था।

जिनमें से पेपर पास होने के बाद संदीप उपरोक्त ने सात लाख रुपए देने थे तथा फाईनल रिजल्ट में नाम आने के बाद पांच लाख रुपए देने थे। जो संदीप उपरोक्त पेपर में पास हो गया। इसलिए संदीप उपरोक्त आज हमारे को योजनानुसार सात लाख रुपए देने आया है। जांच के दौरान सभी के कब्जे से 7 लाख रुपए नकदी, दूसरे अभ्यार्थियों के फोटो लगे 11 एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज तथा 5 मोबाईल फोन बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी संजय, राहुल व अश्वनी अब तक 17 अभ्यार्थियों के केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों के लिए पेपर दे चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।