हरियाणा विधानसभा में फिर गूंजा डाक्टरों की कमी का मुद्दा

Haryana Legislative Assembly sachkahoon

980 डाक्टरों को जल्द भर्ती करेगी सरकार: विज

  • पैरामेडिकल स्टाफ की कमी जल्द की जाएगी पूरी

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भर्तियां की जा रही है और इसी कड़ी में 980 नए डॉक्टरों को भर्ती करने के लिए मंजूरी सरकार द्वारा दी गई है और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विज सोमवार को यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी चल रही है और स्टाफ को भर्ती करने के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टोहाना के सामान्य चिकित्सालय में बाउंड्री वाल और स्टाफ क्वार्टर को ठीक करवाने के लिए उनके द्वारा जांच करवाई गई है, जिसे जल्द ही ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

विज ने कहा कि स्टाफ नर्स की 1584 पदों की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है और पदों की चयन प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार, नेत्र नेत्र साहयक के 66, रेडियोग्राफर के 197, लैब टेक्नीशियन के 307, लैब सहायक के 28, ओटीए के 100, एमपीएचडब्ल्यू फीमेल के 432, दंतक स्वस्तिककर्मी से 29, डायटिशियन के 23 पदों की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है और पदों की चयन प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार टीबीएचसी के 8, सोशल वर्कर के 33, फिजियोथैरेपिस्ट के 92 और क्लास-4 के 1782 पदों पर चयन प्रक्रिया लंबित है। उन्होंने कहा कि इन पदों की भर्ती होने के पश्चात विभिन्न अस्पतालों में स्टाफ की कमी को पूरा करने में सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होगी मैपिंग

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने के लिए पूरे हरियाणा की मैपिंग की जाएगी, जिसके तहत हर उस क्षेत्र में समानांतर रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी, जहां उनकी जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि गांव भादसों की जनसंख्या 27770 के आसपास है, इसी प्रकार गांव बयाना की जनसंख्या 35780 के आसपास है, इसलिए यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के बारे में अभी तक सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए गांव की जनसंख्या एक लाख से ऊपर होनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।