साध-संगत ने शाह सतनाम जी रूहानी धाम सलाबतपुरा में चलाया सफाई अभियान

Cleanliness Campaign sachkahoon

10 अप्रैल, रविवार को होगी सलाबतपुरा आश्रम में नामचर्चा

सलाबतपुरा (सुरेन्द्र पाल)। मानवता भलाई के कार्यों में विश्व भर में अग्रणी डेरा सच्चा सौदा के 74वें रूहानी स्थापना दिवस को पंजाब के शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़ सलाबतपुरा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान पावन भंडारे के रूप में नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर प्रदेश की साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस दिवस की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों के सेवादार (Cleanliness Campaign) पहुंचने शुरू हो गए हैं।

जानकारी देते हुए जिम्मेवारों ने बताया कि बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंच रही है। लंगर भोजन और गर्मी को देखते ठंडे पानी के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह आश्रम में सफाई अभियान भी चलाया गया। सफाई अभियान की शुरूआत नारा ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर व फिर विनती बोलने उपरांत लंगर घर सहित पूरे आश्रम की सफाई की गई।

इस दौरान साध-संगत का जोश देखते ही बन रहा था। इससे पहले भी जनवरी माह में शाह सतनाम जी महाराज के पावन भंडारे पर साध-संगत का विशाल इक्ट्ठ हुआ था, जिसे देखते हुए इस बार बड़े स्तर पर ट्रैफिक ग्राउंड बनाए गए हैं, ताकि ट्रैफिक जाम की कोई समस्या न आए। इसके लिए बतौर सेवादारों की ड्यूटियां भी लगा दीं गई हैं। इस दौरान सुखदेव सिंह पखों कलां, रणजीत सिंह आदमपुरा, गुरजीत सिंह मोगा, दर्शन सिंह भाईरुपा, तरसेम चंद भाईरुपा, दर्शन कुमार राम्पुरा, डाक्टर जसबत्ता सहित बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की स्थापना (Cleanliness Campaign) की थी। इस महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत स्थापना दिवस महीने के तौर पर मनाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।