दमकल की व्यवस्था न होने से किसानों में रोष टिब्बी-रावतसर सड़क मार्ग पर लगाया जाम

Lack of Fire Brigade sachkahoon

पांच जीजीआर रोही में गेहूं कटाई के दौरान फसल में आगजनी

  • डेढ़ बीघा में गेहूं व 18 बीघा में गेंहू कटाई बाद पशु चारा बनाने का कचरा जलकर राख

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक में गेंहू कटाई के दौरान आगजनी के दौरान दमकल की व्यवस्था नही होने के कारण फसल जलकर राख होने से किसान को भारी नुकसान होने से चिंतित है। प्रतिवर्ष दमकल की मांग पर अस्थाई दमकल की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाती है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन के तीन दिन पूर्व किये गए आदेश के बावजूद भी दमकल नही आने (Lack of Fire Brigade) से किसानो में रोष, परेशान व चिंतित है।

कस्बे के समीप चक पांच जीजीआर रोही में शुक्रवार को गेहूं कटाई के समय कम्बाइन से निकली चिंगारी से खेत मे खड़ी फसल में आग लगने से डेढ़ बीघा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई तथा करीब 18 बीघा में कटाई के बाद पशुओं का सुखाचारा आग की भेंट चढ़कर राख हो गया। किसान छिंद्र सिंह पुत्र उजागर सिंह के खेत में आग लग गई। आग के बाद मौके पर पहुंचे किसानों- ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों के पीछे हल व अन्य कृषि यंत्रों से जमीन की जुताई कर दी व वृक्षों के हरे तनों की मदद से आग पर काबू पाया। वही आग पर काबू पाने के बाद मौके पर दमकल पहुंची जिससे किसान आक्रोशित हो गए।

आक्रोशित किसानों ने कस्बे से रावतसर रोड़ पर सड़क जाम लगाकर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पांच अप्रैल को आदेश जारी टिब्बी में 10 मई तक दमकल की अस्थायी व्यवस्था के आदेश जारी किए। लेकिन टिब्बी में दमकल नहीं (Lack of Fire Brigade) पहुंची। मौके पर पहुंचे तहसीलदार श्यामसुंदर बैनिवाल एवं नायब तहसीलदार विनोद कड़वासरा ने आक्रोशित किसानों से वार्ता कर जाम खुलवाया। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

तहसीलदार श्यामसुंदर बैनिवाल ने बताया की 5 जीजीआर सहित क्षेत्र में हुई आगजनी से हुए नुकसान की मुआवजे के लिए सर्वे रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके लिए हल्का पटवारी को निर्देशित किया गया है। समझौता वार्ता में किसानों ने तत्काल दमकल की व्यवस्था करवाने ओर अड़े रहे। प्रशासन की ओर से टिब्बी में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आश्वासन दिया कि सोमवार को अस्थाई दमकल उपलब्ध करवा दी जाएगी।

इससे पहले एक बार संगरिया से दमकल ले आश्वासन पर सहमति बनी। गौरतलब है कि पिछले तीन चार दिन से क्षेत्र के गांव चाहूवाली, मेहरवाला व सिलवाला खुर्द की रोही में आगजनी की घटनाएं हो चुकी है ये आगजनी की चौथी घटना है। गनीमत रहे कि आगजनी से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। गुरूवार दोपहर को सिलवाला खुर्द की रोही के चक 8 एसएलडब्ल्यू में अंग्रेज सिंह मान के खेत मे आगजनी से दो से ढाई बीघा गेंहू की फसल जल गई थी।

वहां भी किसानों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। इस दौरान टिब्बी पुलिस थाना से उप निरीक्षक भगवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा। इस अवसर पर किसान नेता सुरेंद्र खद्दा, मंहगा सिंह, रवि जोसन, मदन दुगेसर, कुलवंत सुथार,गुरमेल सिंह, विनोद, लवदीप सिंह, सोढी सिंह, हरजीत सिंह, दलीप बीरट, शंकर नायक, मेजÞर सिंह सहित आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।