पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में साध-संगत ने जलाए 3617 दीये

सच कहूँ/संजीव तायल, बुढलाडा/मानसा। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने पूज्य गुरू जी के आने (Arrival of Revered Guru ji) की खुशी देसी घी के दीये, लड़ियां जलाकर और लड्डू बाँट कर मना रही है। आज बुढलाडा की साध-संगत की ओर से स्थानीय नामचर्चा घर में 3617 दीये जलाकर खुशी मनाई गई। उल्लेखनीय है 23 फरवरी 2006 का पूज्य गुरू की ने बुढलाडा में रूहानी सत्संग फरमाया था। इससे पहले नामचर्चा स्थानीय नामचर्चा घर में की गई।

बड़ी संख्या में साध-संगत ने नामचर्चा में शिरकत की। कविराजों ने शब्द बोले और संतों-महात्माओं के पवित्र ग्रंथों में से अनमोल वचन पढ़ कर साध-संगत (Arrival of Revered Guru ji)  को सुनाए। इस मौके ब्लाक के भंगीदास नरेश कुमार, शहरी भंगीदास बिट्टू तायल, 45 मैंबर सूरज भान, राजिन्दर गोयल, ब्लॉक के 15 मैंबर प्रेम इन्सां, रामपाल इन्सां, गुरदीप इन्सां, राजिन्द्र भोला, दीपक, रमेश इन्सां, रोहित, राहुल, अंकुश चावला, जसकरन, गौरव, प्रिंस गर्ग सहित साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here