रानियां (सच कहू/राजेन्द्र गाबा)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से 135 मानवता भलाई के काम किए जा रहे है। इस कड़ी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ब्लॉक रानियां चामल की साध-संगत द्वारा सतगुरु धाम रानियां में नामचर्चा के उपरांत जरुरतमंदों को राशन वितरित किया। इस मौके पर ब्लॉक के 15 मैम्बर राजकुमार पोपली इन्सां व 25 मैम्बर मुंशीराम इन्सां ने बताया कि डेरा श्रद्वालुओं ने आज एक दिन व्रत रखकर यह राशन जरुरतमंद परिवारों को दिया है, जोकि बेहद सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी साध-संगत खुद सप्ताह में एक दिन भूखे रहकर अपने हिस्सा का अनाज जरुरतमंद लोगों को देती है। यह नई परंपरा है जिससे दान करने वाले कोई अतिरिक्त बोझ नहींं पड़ता। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर ब्लॉक रानियां चामल की साध-संगत के इस जज्बे को सलाम है। इस मौके ब्लॉक भंगीदास जयदयाल इन्सां, शहरी भंगीदास सुरजीत सिंह इन्सां, मोना राम, ललित इन्सां, गुरुजस इन्सां, बहनें लक्ष्मी इन्सां, नीलम इन्सां, सुनीता इन्सां, अंजू इन्सां, नीरु इन्सां, सीता रानी इन्सां, सुजान बहनेंं, शाह सतनाम जी ग्रीन एस.वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेदार व समितियों के जिम्मेदार व सेवादार हाजिर रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















