राहत। स्कूलों में आज से लौटेंगे विद्यार्थी, फिर लगेंगी रौनकें

school_reopen-in-punjab sachkahoon

सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल, बरनाला। राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद में स्थिति में सुधार होने पर पंजाब सरकार की तरफ से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के फैसले के साथ स्कूलों में आज से फिर रौनकें लौटेंगी। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को कोरोना की दूसरी लहर से सुरक्षित रखने हित सरकार की ओर से इस वर्ष मार्च महीने स्कूलों की तालाबन्दी कर दी गई थी। इस दौरान बेशक अध्यापक स्कूलों में उपस्थित रह कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई करवाते रहे, परन्तु विद्यार्थियों को स्कूल आने की इजाजत नहीं थी। दूसरी लहर के खत्म होते ही सरकार ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए फिर स्कूल खोलने का फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत आज से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का आना-जाना शुरू होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर और उप जिला शिक्षा अधिकारी हरकंवलजीत कौर ने बताया कि सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए पड़ाववार स्कूल खोलने के फैसले के साथ 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने दौरान सरकार, सेहत विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से जारी हिदायतों से समूह स्कूल प्रमुखों और अध्यापकों को अवगत करवाकर इन हिदायतों के पालन के लिए कहा जा चुका है। उन्होंने बताया कि समूह सरकारी हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों की ओर से जारी हिदायतों अनुसार कक्षाओं के कमरों की साफ सफाई और सैनेटाईजेशन के साथ-साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा के सभी प्रबंध मुकम्मल किए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।