गुजरात में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों को दी रफ्तार

Sadh Sangat of Gujarat sachkahoon

जरूरतमंदों को राशन और बच्चों को नि:शुल्क बैग और स्टेशनरी वितरित की

  • पूज्य गुरु जी ने भूकंप के समय घर-घर जाकर की मदद और बंधाया था हौंसला : सरपंच

रापर ( भुज) (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत (Sadh Sangat of Gujarat) लगातार मानवता भलाई के कार्यों में आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सोनी समाजवाड़ी अयोध्या पूरी, रापर की साध-संगत ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में 15 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन दिया। नाम चर्चा मे भारी संख्या मे श्रद्धालुओं ने शिरकत की ’

नामचर्चा की शुरूआत जिम्मेवार भाई मनसुख ने पवित्र नारा ह्यधन-धन सतगुरु तेरा ही आसराह्ण लगाकर की। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से राम-नाम का गुणगान किया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत की ओर से 15 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक राशन दिया गया। इसके अलावा 15 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बेग व स्कूल स्टेशनरी वितरित की।

इस दौरान सरपंच श्याम, बेला भाई बल्लमपुर, नान भाई मेवासा के उप सरपंच मेध थोरीयारी व अन्य ने बताया कि 2001 के विनाशकारी भूकम्प के वक्त पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं हमारे बीच में गाँवों के घर-घर पहुंचे और हर संभव मदद उपलब्ध करवाई थी और दु:खों से बेजार लोगों का हौंसला भी बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के उपकारों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

वहीं साध-संगत (Sadh Sangat of Gujarat) के जिम्मेवारों ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत जरूरतमंदों को राशन देना, गरीब कन्याओं की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, निराश्रयों के मकान बनाकर देना, लाचार एवं बेसहारा लोगों का उपचार करवाना व संभाल करना, गरीब मरीजों के उपचार में मदद करना, रक्तदान, मरणोंपरांत नेत्रदान और शरीरदान जैसे 138 मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।