बेअदबी मामलों से पूज्य गुरू जी का कोई लेना-देना नहीं: एडवोकेट बराड़

sacrilege cases sachkahoon

डेरा सच्चा सौदा को निशाना बना रही पंजाब पुलिस

  • सीबीआई डेरा श्रद्धालुओं को दे चुकी है क्लीन चिट्ट

फरीदकोट (सच कहूँ/भूपेन्द्र सिंह)। पंजाब पुलिस बेअदबी मामलों (Sacrilege Cases) की वैज्ञानिक और निष्पक्ष जांच करने की बजाय डेरा सच्चा सौदा को निशाना बनाकर चल रही है, जो किसी साजिश का हिस्सा है। उक्त शब्द डेरा सच्चा सौदा के एडवोकेट केवल सिंह बराड़ ने सच कहूँ से बातचीत दौरान कहे। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ कोई सबूत नहीं। पुलिस असल दोषियों को पकड़ने की बजाय राजनीतिक इशारों पर चलकर मामले को सुलझाने की बजाय उलझा रही है।

एडवोकेट बराड़ ने कहा कि सीबीआई बेअदबी मामलों (Sacrilege Cases) की वैज्ञानिक और गहराई से जांच कर चुकी है। सीबीआई डेरा श्रद्धालुओं को गिरफ्तार कर हर तरह की बारीकी से जांच कर चुकी है। सीबीआई ने डेरा श्रद्धालुओं के ब्रेन मैपिंग, पोलिग्राफी सहित हर तरह के टेस्ट करवाए लेकिन डेरा श्रद्धालु निर्दोष साबित हुए। बराड़ ने कहा कि 2015 में बेअदबी मामलों (Sacrilege Cases) के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ बताने वाली पंजाब पुलिस ने 2017 में सरकार बदलते ही राजनीतिक प्रतिशोध के चलते डेरा श्रद्धालुओं को निशाना बनाया।

यहां तक कि डेरा श्रद्धालुओं पर अत्याचार किए गए, उन पर जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया, जिसका जिक्र महेन्द्रपाल बिट्टू ने अपनी हत्या से पूर्व लिखी डायरी में किया है। बिट्टू के परिवार ने उसकी डायरी के आधार पर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसकी सुनवाई जारी है। केवल सिंह बराड़ ने आगे कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और बेअदबी के मामलों (Sacrilege Cases) में उनका कोई लेना-देना नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।