कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चाओं पर लगा विराम

Congress sachkahoon

निगम चुनावों को लेकर पार्टी नियुक्त करेगी पर्यवेक्षक : विवेक बंसल

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेताओं की शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ 12 तुगलक लेन स्थित आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई आदि शामिल हुए। राहुल गांधी ने सामूहिक मीटिंग के बाद अलग-अलग नेताओं के साथ बातचीत भी की। हालांकि मीटिंग के बाद संगठन में बदलाव की चर्चाओं पर विराम लग गया।

मीटिंग के बाद हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि हमारा लक्ष्य पार्टी को संगठित करना है। हम लोग सड़क पर उतरेंगे। हम सब लोग मजबूती से भाजपा की विफलता को लेकर आंदोलन करेंगे। छोटे-मोटे मतभेद दूर करके सामूहिक रुप से लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़े और इसके लिए पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि हम सब मिलजुल कर जनता के बीच काम करेंगे। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि पार्टी में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है। संगठन में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं है। (Congress)

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।