सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में रविवार को देश-विदेश में विदेश में विशेष आवश्यकता वाले (नि: शक्तजन, मंदबुद्धि) महिला, पुरुषों व बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री बांटी गई। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडू, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सहित देश-विदेश में नामचर्चाओं का आयोजन करके जरूरतमंदों को फल-फ्रुट, बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्री व गर्म वस्त्र कंबल आदि बांटे गए।
चेन्नई (तमिलनाडू)

चेन्नई (तमिलनाडू)। ब्लॉक की साध-संगत जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित करते हुए।
हैदराबाद (तेलंगाना)

हैदराबाद (तेलंगाना)। स्थानीय ब्लॉक की साध-संगत द्वारा संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई प्रेरणा पर चलते हुए जरूरतमंदो को खाना व गर्म वस्त्र वितरित किए गए।

कोलकाता (पश्चिम बंगाला)

कोलकाता (पश्चिम बंगाला)। जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर विंग के सदस्य।
इन्सानियत की प्रहरी बनी मुंबई-पुणे की साध-संगत

मुंबई/पुणे (एम.के. शायना)। महाराष्ट्र की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए तन, मन, धन से मानवता भलाई के 135 कार्य लगातार करती आ रही है। इसी कड़ी तहत महाराष्ट्र के ब्लॉक मुंबई-पुणे की साध-संगत द्वारा 100 जरूरतमंदों को गर्म कंबल व खाने को बिस्कुट वितरित किए गए। महाराष्ट्र के 45 मैंबर गुरदयाल इन्सां ने बताया कि जैसे कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण अपने लिए गर्म कपड़े व कंबल नहीं खरीद पाते तो पूज्य गुरु जी की अपार रहमत से ब्लॉक पुणे-मुंबई की साध-संगत ने ऐसे जरूरतमंदों को कंबल बांटने की मुहिम शुरू की। जिसके अतिरिक्त 100 जरूरतमंदों को कंबल और बिस्कुट बांटे गए। उन्होंने बताया कि अपने लिए तो हर कोई जीता है, पर पूज्य गुरु जी ने हमें दूसरों के काम आना व दूसरों के लिए जीना सिखाया है। इस सेवा कार्य में बंता सिंह इन्सां, कृष्ण कुमार कुंडू, सुरजीत इन्सां, निहाल इन्सां, ठंडू राम इन्सां, दीपक शर्मा, गुनवीर इन्सां, भोला इन्सां और राजविंदर इन्सां आदि मौजूद रहे।
संगरिया

संगरिया। ब्लॉक की साध-संगत रविवार को नामचर्चा दौरान 7 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरित करते हुए।
अंबाला

अंबाला। स्थानीय ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में शाह सतनाम जी ग्रन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों द्वारा कैंट स्थित कुष्ठ आश्रम में गर्म कपड़े व खाद्य सामग्री वितरित किये।
गुरुग्राम

गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी में नेत्रहीनों को गर्म वस्त्र व फल वितरित करते डेरा सच्चा सौदा के सेवादार।
रोहतक

रोहतक। जनसेवा संस्थान में जरूरतमंद वृद्धों को गर्म वस्त्र व फल वितरित करते डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार
करनाल

करनाल। ब्लॉक की साध-संगत अपना आश्यिाना आश्रम, एमडी बालभवन फुसगढ़, श्रद्धानंद अनाथ आश्रम, निर्मल धाम में जाकर गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरित करते हुए।
तिजारा (अलवर)

तिजारा (अलवर) । स्थानीय ब्लॉक की साध-संगत जरूरतमंद मरीजों को गर्म वितरित करते हुए।
दिल्ली

दिल्ली के मयूर विहार इलाके में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा 777 जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा और फल वितरित किये गए।
कर्नाटक

कर्नाटक ( मैंगलोर)। जरूरतमंदों को गर्म खाद्य सामग्री वितरित करती ब्लॉक की साध-संगत
मुक्तसर

मुक्तसर। जरूरतमंदों को गर्म खाद्य सामग्री वितरित करती ब्लॉक की साध-संगत
श्रीगंगानगर की साध-संगत ने जरूरतमंदों को बांटा राशन व गर्म वस्त्र

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा शाह सतनाम की याद को समर्पित दिसम्बर माह का दूसरा रविवार नेत्रहीन व दिव्यांग जरूरतमंदों के नाम रहा। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने दिव्यागों व बेसहारा जरूरतमंदों को राशन व गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाए गए। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अंध विद्यालय के नेत्रहीन, मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के बीच भी पहुंचे और उन्हें स्वामी ब्रहमदेव के नेतृत्व में गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाने के साथ साथ दोपहर का भोज बच्चों संग किया।
सेवादार सोहन लाल इन्सां ने बताया कि 45 मैम्बर कमेटी के रामचन्द्र चौपड़ा इन्सां, चानण इन्सां, अमर गेरा, सरोज इन्सां व प्रेम इन्सां के नेतृत्व में सेवादारों ने अंध विद्यालय के 45 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि पदमपुर बाईपास स्थित नामचर्चा घर में आयोजित नामचर्चा में पहुंचे 70 जरूरतमंद परिवारों को राशन, गर्म वस्त्र व कंबल वितरित किए गए। नामचर्चा के दौरान एसबीआई बैंक के आरबीओ अर्जुन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्लॉक के जिम्मेवार अवतार कामरा, दर्शन बिंलदी, रवि इन्सां, भीम इन्सां, राधेश्याम ग्रोवर, मदनगोपाल, पुरषोतम बहल, रीटा इन्सां, हरनेक इन्सां, हरजिन्द्र इन्सां, प्रेम झटवाल, विनीत इन्सां सहित डेरा की जुड़ी विभिन्न समितियों के सेवादार उपस्थित थे।
जम्मू

जम्मू। जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरित करती स्थानीय ब्लॉक की साध-संगत।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















