कैथल सच कहूं/ कुलदीप नैन। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के एक बार फिर से बरनावा (यूपी) में पधारने और लाइव दर्शन देने के बाद साध-संगत में खुशी की लहर है। अपने मुर्शिद के आगमन पर साध-संगत जगह-जगह मिठाईयां बांट रही है, दीप एवं रंगोली सजाकर खुशियां मना रही है।
साध-संगत में पूज्य गुरु जी के लाइव मैसेज को लेकर इस कदर खुशी देखी जा रही है कि साध-संगत बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से वीडियो क्लिप को देखकर फूले नहीं समा रही। साध-संगत का कहना है कि पूज्य गुरुजी का एक पल का बिछोड़ा भी असहनीय होता है और जब पूज्य हजूर पिताजी देह स्वरूप में हमारे बीच आते है तो साध संगत की खुशी का कोई ठिकाना नही रहता। इस खुशी का वर्णन लिख बोलकर नहीं किया जा सकता। इसी कड़ी में आज एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी राम ए खुशबू आश्रम कैथल में साध संगत ने ढोल की थाप पर नाच गाकर खुशियां मनाई। आश्रम में पूज्य गुरुजी के आने की खुशी के तेरा वास के सामने दीप जलाए गए व वेलकम एमएसजी लिखकर सुंदर रंगोली भी बनाई गई।
हर किसी के खुशी मनाने का अंदाज अलग अलग
जिम्मेवारो ने बताया कि पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में कैथल की साध-संगत खुशियों से सरोबार है और हर कोई अपने-अपने तरीके से पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशियां मना रहा है। कोई नाच रहा है तो कोई मन ही मन भजन गुनगुना कर तो कोई गुरु के प्रति सच्ची लग्न से सुमिरन कर रहा और कोई मिठाईयां बांटकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे है। माता बहनों ने पूज्य हजूर पिताजी के आने की खुशी में जागो भी निकाली, जिसे देखकर हर कोई खुशी में झूम उठा। डेरा श्रद्धालुओ ने इस खुशी के मौके पर पटाखे भी छोड़े। ऐसा ही नजारा मंगलवार देर रात तक कैथल डेरे में चलता रहा।