उड़ीसा की साध-संगत ने महापरोपकार माह की खुशी में किया परहित, परोपकार

Odisha News
उड़ीसा की साध-संगत ने महापरोपकार माह की खुशी में किया परहित, परोपकार

ओडिशा (सच कहूँ न्यूज)। ओडिसा की साध-संगत ने मानवता भलाई (Welfare Works) का कार्य करके महा परोपकार माह की खुशियों को दोगुना किया। जानकारी के अनुसार सितम्बर महीना डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी महा परोपकार माह के रूप में मनाते हैं और इस मौके पर मानवता भलाई के कार्यों को गति प्रदान करके अपनी खुशियों को दोगुना करते हैं। इसी के तहत ग्राम थानपाल, जिला जगतसिंहपुर की साध-संगत ने 5 अति जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन वितरित करके इंसानियत का फर्ज अदा किया। Odisha News

5 अति जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन वितरित | Odisha News

जरूरतमंद परिवारों ने सहायता पाकर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का एवं पूज्य गुरू जी का तहेदिल से धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी ने संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को 23 सितंबर 1990 को गुरगद्दी बख्शी थी। तभी से डेरा अनुयायी इस माह को महापरोपकार माह (गुर गद्दी नशीनी माह) के रूप में मनाती है। इस महा में साध-संगत पूज्य गुरू जी द्वारा चलाए गए 159 मानवता भलाई कार्यों को गति प्रदान करते रहते हैं। Odisha News

यह भी पढ़ें:– जयपुर में श्रद्धा का सैलाब, भंडारे से एक घंटा पहले खचाखच भरे पंडाल