परिजनों ने जरूरतमंदों को राशन बांटकर दी सच्ची श्रद्धांजलि
Paid Tribute: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार एवं शरीरदानी बालमुकुंद नरूला इन्सां के निमित्त श्रद्धांजलि नामचर्चा शनिवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित धालीवाल पैलेस में श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुई। नामचर्चा में उनके सगे संबंधियों, डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एवं सच्चे नम्र सेवादारों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सचखंडवासी के परिजनों द्वारा 5 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर देहदानी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। Sirsa News
वहीं देहदान के महायज्ञ में आहुति देने पर सरसा ब्लॉक की ओर से परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। नामचर्चा की शुरूआत सरसा ब्लॉक के जोन नंबर 5 के प्रेमी सेवक सुरेश मोंगा इन्सां ने इलाही नारा लगाकर की। इसके पश्चात कविराजों ने चेतावनी प्रथाए भजन-शब्द प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को राम-नाम स्मरण के लिए प्रेरित किया। नामचर्चा पंडाल में लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचन चलाए गए, जिन्हें संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया।
देहदानी बालमुकुंद नरूला इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का समर्पित सेवादार है

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा से विशेष रूप से पहुंचे सच्चे नम्र सेवादार अमरजीत इन्सां ने कहा कि देहदानी बालमुकुंद नरूला इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का समर्पित सेवादार है। उन्होंने कहा कि जीवन में आना-जाना कुदरत का नियम है, लेकिन सच्चे सतगुरु से जुड़कर जीवन को सफल बनाना ही सच्ची कामयाबी है। बालमुकुंद नरूला इन्सां सच्चे गुरु से जुड़कर अपना जीवन सफल बनाकर इस संसार से रूखस्त हुए है।
वहीं सरसा ब्लॉक के ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बालमुकुंद नरूला इन्सां जीवनभर मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहे और देहदान कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गए। उन्होंने कहा कि देहदान महादान है। अंत में सिमरन व प्रसाद वितरण के साथ नामचर्चा का समापन किया गया। इस मौके पर सचखंडवासी के परिजन, रिश्तेदार, सगे संबंधी एवं विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत उपस्थित रही। वहीं इस दौरान डेरा सच्चा सौदा सरसा, ब्लॉक सरसा, शाह सतनाम जी नगर सहित विभिन्न समाज सेवी संंस्थाओं की ओर से भेजे गए शोक संदेश पढ़कर सुनाए गए। Sirsa News
















