शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नही: मंडलायुक्त

Kairana News
कैराना में थाना समाधान दिवस में पहुंचे सहारनपुर कमिश्नर व डीआईजी

कैराना में थाना समाधान दिवस में पहुंचे सहारनपुर कमिश्नर व डीआईजी

  • मातहतों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश, लापरवाही पर कार्यवाही के लिए चेताया

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। सहारनपुर (Saharanpur) मंडलायुक्त व डीआईजी ने कोतवाली कैराना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 06 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंडलायुक्त ने मातहतों को शिकायतों के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। Kairana News

शनिवार को कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त सहारनपुर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद एवं डीआईजी अजय साहनी भी थाना समाधान दिवस में पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों के समक्ष भूमि विवाद आदि विभिन्न मामलों से जुड़े कुल 06 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये गए, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। वही, दोनों शीर्ष अधिकारियों ने मातहतों को शिकायतों के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है।

उन्होंने पूर्व में निस्तारित शिकायतों का क्रॉस चेक भी किया। मंडलायुक्त ने शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बरतने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है। थाना समाधान दिवस में डीएम रवींद्र सिंह, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– आजादी का अमृत महोत्सव एवं ”मेरी माटी मेरा देश” विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here