आजादी का अमृत महोत्सव एवं ”मेरी माटी मेरा देश” विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Jaipur News

बूंदी। आजादी के अमृत महोत्सव, आजादी का अमृतकाल के दौरान यहां की संस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक एतिहासिक पहल हैं, ये उद्गार आज शनिवार को ”मेरी माटी मेरा देश” विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अशोक डोगरा विधायक विधानसभा क्षेत्र बूंदी ने कही। Jaipur News

डोगरा ने बताया कि ”मेरी माटी मेरा देश” राष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा अभियान हैं। इस अभियान का उद्देश्य उन महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा लेकर संस्कृतिक विरासत को सहजकर और विकसित भारत बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तेज कंवर, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग जिला बूंदी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें उन महान् वीर महापुरूषों की याद दिलाता हैं जिन्होने अपने देश एवं मातृभुमि को आजादी दिलाने में अपना जीवन बलिदान कर दिया। Rajasthan News

कार्यक्रम के संदर्भ वक्ता डॉ सर्वेश तिवारी, ने मिशन लाइफ पर जानकारी देते कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना है। अतः ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान देते हुए जलवायु का संरक्षण करना है। राजकुमार दाधीच, संयोजक भारतीय संस्कृतिक मिशन जिला बूंदी ने आजादी से जुड़ी घटनाओं की जानकारी देने के साथ बताया कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना-फिट इंडिया, स्वच्छता एवं स्वास्थ भारत पर प्रभावी व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। Jaipur News

इसी क्रम में महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य कनक शर्मा ने कहा कि, चन्द्रयान-3 की सफल लैडिग और सन् 1857 से 1947 स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी जलियांवाला बाग, नेताजी सुभाषचंद बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल इत्यादि महापुरूषों पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के लेक्चर भूपेंद्र शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान, महिला सशक्तीकरण पर प्रभावी जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो, रमेश दास स्वामी ने करते हुए बताया की 09 अगस्त से 30 अगस्त तक सम्पूर्ण भारत में मेरी माटी मेरा देश पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किऐ जा रहे हैं। इसी क्रम में बूंदी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रेम सिंह कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी ने बताया कि विभाग आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान पंच प्राण कि शपथ दिलाई। Meri Maati Mera Desh

राजस्थानी लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आयोजित कर विजेताओ प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों के हाथ से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर फलैक्स प्रदर्शनी भी लगाई गयी जिसमें 1857 से 1947 तक के स्वत़त्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिसको विद्यार्थियों में बहुत सराहया। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Tamil Nadu Train Fire: मदुरै में रेलवे कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत