सीतापुरा जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन कार्यालय का शिलान्यास

Jaipur News
सीतापुरा जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन कार्यालय का शिलान्यास

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। सीतापुरा जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन ( Sitapura Gems & Jewellery Industry Association) जयपुर द्वारा अपने कार्यालय भवन का शिलान्यास सीतापुरा में किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रीको के चेयरमैन कुलदीप रांका रहे, तथा अध्यक्षता राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा द्वारा की गई। Jaipur News

इस कार्यक्रम में जयपुर के सभी क्षेत्रों से जवाहरात का कार्य करने वाले कारोबारी एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे, जिन्हें संबोधित करते हुए राजीव अरोड़ा ने कहा कि जयपुर के जौहरी एवं कारोबारी देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाते रहे हैं। राजीव अरोड़ा ने बताया कि कोरोना के विषम समय में शहर के जवाहरात उद्यम से जुड़े लोगों ने सरकार व जनता का सहयोग करते हुए एवं सभी दिशानिर्देशों की पालना के साथ काम किया, इसी के साथ देश और प्रदेश में निर्यात बढ़ें, इसका भी ध्यान रखा। Rajasthan News

इसी का परिणाम है कि पिछले 4 वर्षों में प्रदेश के निर्यात में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, तथा इस दौरान प्रदेश का निर्यात दोगुना होकर 80 हजार करोड़ रुपए पर पहुँच गया। जवाहरात के क्षेत्र में जयपुर का प्रभुत्व दर्शाते हुए राजीव अरोड़ा ने बताया कि पूरे देश में सिल्वर ज्वैलरी और फैशन ज्वैलरी के कुल निर्यात में अकेले जयपुर से 50 प्रतिशत से अधिक निर्यात होता है। Jaipur News

अरोड़ा ने कहा कि रोजगार सृजन आज के समय की एक बड़ी आवश्यकता है। देश में कानून – व्यवस्था की स्थिति बेहतर रखने के लिए तथा आर्थिक विकास को गति देने के लिए युवाओं को रोजगार मिल सके, ऐसी नीतियों पर काम करने की आवश्यकता है। जवाहरात उद्यम के बारे में अरोड़ा ने बताया कि यह क्षेत्र पर्यावरण एवं सतत विकास की सकारात्मक नीतियों के अनुरूप है तथा यह क्षेत्र प्रदूषण मुक्त उद्योग की तरफ बढ़ चुका है।

जवाहरातकर्मी रियल सन ऑफ इंडिया : राजीव अरोड़ा | Jaipur News

राजीव अरोड़ा ने कहा कि जवाहरात उद्योग में काम करने वाले लोग रियल सन ऑफ इंडिया हैं। चाहे विदेशी मुद्रा अर्जन करने का विषय हो, रोजगार उपलब्ध करवाना हो या उत्पादन एवं निर्यात में वृद्धि कर हमारी अर्थव्यवस्था को गति देना हो; जवाहरतकर्मी अपने पूरे सामर्थ्य से राष्ट्र और प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी के साथ राजीव अरोड़ा ने बताया कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश में जवाहरात उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जेम्स बोर्स का गठन होगा।

यह भी पढ़ें:– Detention Vs Arrest Difference : खबर आपके मतलब की : क्या अंतर है हिरासत और गिरफ्तारी में?