प्रेम, विश्वास, सुरक्षा और आस्था का नाम है रक्षाबंधन – चारु जैन

Baraut
Baraut: प्रेम, विश्वास, सुरक्षा और आस्था का नाम है रक्षाबंधन - चारु जैन

सेंट आर वीं में बहनो ने नन्ही नन्ही कलाइयों पर राखी बांध हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का पर्व

बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baraut: सैंट आर. वी. कॉन्वेंट स्कूल में राखी पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक विशेष प्रार्थना से हुआ जिसकी थीम थी प्रेम, सुरक्षा औऱ सम्मान।छात्रों ने कविता और भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। इस विशेष अवसर पर नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।नन्हे मुन्ने बच्चे राखी व छोटे-छोटे गिफ्ट लेकर आए बहनों ने अपने भाइयों को राखी बाँधी और नन्हे मुन्ने भाइयों ने उन्हें उपहार भेंट किए। Baraut

कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा पाँच व छह में थाली डेकोरेशन, कक्षा तीन व चार में राखी डेकोरेशन एवं कक्षा सात व आठ में लेटर राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने अपनी नन्हीं उंगलियों से सुंदर राखियाँ एवं पूजा थालियाँ सजाईं। लेटर राइटिंग प्रतियोगिता में बहनों ने अपने भाइयों के लिए स्नेह और शुभकामनाएँ व्यक्त कीं, वहीं भाइयों ने अपनी बहनों के लिए प्यार भरे वचन और रक्षा का संकल्प पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बच्चों की रचनात्मकता और भावनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए कहा रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, यह जीवन भर निभाए जाने वाले रिश्तों की नींव है।

निदेशिका श्रीमती चारू जैन ने बताया राखी का पर्व हमें सिखाता है कि प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का संबंध केवल शब्दों का नहीं, कार्यों का होता है। जब बचपन से ही इन मूल्यों की शिक्षा दी जाती है, तभी एक सशक्त समाज की नींव रखी जाती है।कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना कुमारी, वंदना बिंदल, वंदना मलिक, सविता तोमर, तनु राणा, शकुंतला जैन, आयुषी तोमर, पूजा तोमर,प्रिंसी जैन, नेहा तोमर, रश्मि, बेबी तोमर, शालिनी,आंचल जैन, दीपा जैन, दीपा तोमर, कशिश, दीपा दाँगी, बेबी आर्य, प्रियांशी चौहान, पूजा मलिक, निशा, अंजना, रूपल, सुषमा शर्मा, सुशीला वर्मा,आरती तोमर आदि का पूर्ण सहयोग रहा है। Baraut

यह भी पढ़ें:– साले की शादी में जा रहे जीजा की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या