सलमान की पत्नी व उसका साथी गिरफ्तार, जेल रवाना

Kairana News
Kairana News: सलमान की पत्नी व उसका साथी गिरफ्तार, जेल रवाना

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: चार दिन पूर्व अपने मासूम बच्चों के साथ में यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक सलमान की पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। सलमान के पिता ने मृतक की पत्नी व एक अन्य महिला समेत छह लोगों के विरुद्ध अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया था। Kairana News

विगत शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी सलमान ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ में यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से पूर्व सलमान ने तीन अलग-अलग वीडियो बनाकर कैराना निवासी अपनी विवाहित बहन के व्हाट्सएप पर भेजे थे, जिसमें उसने पत्नी खुशनुमा तथा एक अन्य महिला समेत कई लोगो पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी तथा बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। तीनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। मामले में सलमान के पिता शफीक ने कोतवाली कैराना पर मृतक की पत्नी खुशनुमा, कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी हारुण व जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थानाक्षेत्र के गांव जौला निवासी इंतज़ार, साबिर व इस्तकार तथा अंजुम नामक महिला के खिलाफ अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए विवश करने का अभियोग पंजीकृत कराया था।

मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में नामजद कराए गए सलमान की पत्नी खुशनुमा व साबिर निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया साबिर सलमान की पत्नी खुशनुमा का प्रेमी बताया गया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को चालान करके जेल भेज दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने के प्रकरण में नामजद कराए गए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– चार दिन बाद भी सलमान के तीनों बच्चों का सुराग नही, सर्च अभियान जारी