चोरों ने बनाया स्कूल को निशाना, सामन ले उड़े चोर

शातिर चोरों ने कैमरे भी तोड़े, पुलिस कर रही मामले की जांच

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। पिछले कुछ दिनों से चोरों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बने सरकारी स्कूलों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते बीती रात चोरों ने सरदारपुरा के अंतर्गत आती ढाणी बस्तीराम में बने प्राईमरी स्कूल में धावा बोलकर वहां से हजारों रूपए का सामान पार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– पीएम ने किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त जारी की

जानकारी के अनुसार प्रिंसीपल अनीश सेठी और अध्यापक राधेश्याम ने बताया कि आज सुबह जब उन्होंने स्कूल खोला तो देखा कि स्कूल के एक कमरे और रसोई के ताले टूटे हुए थे। भीतर से एलसीडी, बूफर सेट, मिड-डे-मील का खाना, खेल संबंधी सामान, पानी की मोटर, सिलेंडर, 30 किलो चावल, गिलास सेट आदि गायब थे। उन्होंंने तुरंत इस बात की सूचना सदर पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर जांच पड़ताल की तो पाया कि चोरों ने स्कूल में लगे कैमरों को भी तोड़ दिया था, ताकि उनका पता न चल सके।

गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन फाजिल्का के जिला संरक्षक भगवंत भटेजा ने हर रोज हो रही चोरियों पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से सरकारी स्कूलों को चोरों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होनें पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जहां पुलिस प्रशासन इन चोरों को पकड?े के लिए विशेष अभियान चलाए वहीं सरकार को भी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में चौकीदारों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि सरकारी संपत्ति का नुकसान होने से रोका जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।