पीएम ने किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त जारी की

Narendra Modi
विपक्षी दलों की एकजुटता पर पीएम मोदी का जबरदस्त प्रहार

 कहा, बदले भारत में वंचितों को वरीयता

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बेलगावी से पीएम किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किस्त को सोमवार को जारी किए जाने की घोषणा करते हुए देश-प्रदेश के किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव आया है और देश हर वंचित को विकास में वरीयता देने का काम किया जा रहा है। मोदी ने कहा, ‘पीएम किसान सम्मान निधि की एक और किश्त भेजी गयी है। सिफ एक ही क्लिक पर देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 16 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार आठ करोड़ से अधिक किसानों को वर्ष में छह हजार रुपए की सहायता प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें:– पूर्व चेयरमैन की कार पर अज्ञात बदमाशों ने किया पथराव

प्रधानमंत्री ने 13वीं किश्त…

यह सहायता उन्हें 2000-2000 रुपये की तीन किश्तों में दी जाती है। प्रधानमंत्री ने 13वीं किश्त की राशि जारी किए जाने के बाद कहा, ‘मैं कर्नाटक सहित पूरे देश के किसान साथियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। मोदी ने बेलगावी में एक विशाल रोड शो में उनके मोटर काफिले के लम्बे मार्ग के दोनों ओर खड़े जन समुदाय के स्वागत का अभिवादन करने के बाद एक सभा को संबोधित किया और 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने शिवमोगा में हवाई अड्डे का उद्घाटन और कुछ अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था।

उन्होंने कहा कि बेलगावी की धरती पर आना किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं है। यह कित्तूर की रानी चेन्नमा और क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्णा की भूमि है। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक और देश के विकास के लिए अपनी सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि सबके प्रयास से ही हम देश का विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा,‘आज का बदला हुआ भारत हर वंचित को वरीयता देते हुए काम कर रहा है। उन्होंने मोटे अनाजों के प्रोत्साहन पर बल देते हुए कहा, ‘हमारा मोटा अनाज हर मौसम, हर परिस्थिति को झेलने में सक्षम है और यह अधिक पोषक भी है। इसीलिए इस वर्ष के बजट में मोटे अनाज को श्री-अन्न वर्ष के रूमें नयी पहचान दी गयी है। मोदी ने बेलगावी में मिले प्यार आशीर्वाद को ब्याज सहित कर्नाटक और बेलगावी के विकास के रूप लौटाने का वायदा किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।