मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए किया सैल्यूट

Salute to do duty with promptness

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्यां में अग्रणी रहने वाले डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सेवादार एक बार फिर कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात ड्यूटी कर रहे कोरोना वारियर्स की मदद को आगे आए हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार पिछले कई दिनों से कोरोना वारियर्स चिकित्सा कर्मियों, पुलिस जवानों, एम्बुलेंस कर्मियों, सफाई कर्मियों आदि को नीम्बू पानी पिलाने की सेवा दे रहे हैं। साथ ही कोरोना वारियर्स को जोखिम भरी ड्यूटी के लिए सैल्यूट कर रहे हैं।

बुधवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जंक्शन इलाके में पुलिस जवानों, मेडिकल स्टोर संचालकों व राहगीरों को नीम्बू पानी पिलाने की सेवा की। सबसे पहले सेवादारों ने जंक्शन थाने में पुलिस जवानों को नीम्बू पिलाकर कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई करते हुए सेवाओं को सराहा। इस दौरान थाना प्रभारी नरेश गेरा ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं।

Salute to do duty with promptness

पुलिस जवान भी इंसान हैं। उनका मकसद लोगों को कोरोना महामारी से बचाना है। इसके लिए लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी पड़ रही है। लेकिन यह सब लोगों की भलाई के लिए ही है।उन्होंने आमजन से अपील की कि वे हालात सामान्य न होने तक बेवजह घरों से बाहर न निकलें। अति आवश्यक कार्य होने पर घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें तथा दूसरे व्यक्ति से कम से कम दो गज की दूरी पर खड़े हों। उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर है। इसलिए लोग घरों में रहें। साथ ही थाना प्रभारी ने डेरा सच्चा सौदा सेवादारों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे पुलिस जवान और अधिक ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित होंगे।

इसके बाद डेरा सेवादारों ने रोडवेज बस डिपो, बस स्टैंड, भगतसिंह चौक, रेलवे स्टेशन, चूना फाटक, तिलक सर्किल, कैनाल कॉलोनी चिकित्सालय, सदर थाना, महिला थाना व जिला कलक्ट्रेट परिसर में सरकारी कर्मचारियों के साथ आमजन को भी नीम्बू पानी पिला कड़ी धूप में प्यास बुझा राहत दिलाई। जंक्शन में भगतसिंह चौक के आसपास स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ ही राहगीरों को भी नीम्बू पानी पिलाने की सेवा की गई। इस सेवा कार्य में 15 मैम्बर श्यामलाल इन्सां, 45 मैम्बर सुखचन्द इन्सां, पानी समिति के सदस्य शिंकू इन्सां, सुरेन्द्र भाटी इन्सां, परमिन्द्र इन्सां, गौरव इन्सां, अमन इन्सां, शुभम इन्सां, खुश इन्सां, बेअन्त इन्सां, सुमित इन्सां सहित कई अन्य सेवादारों का सहयोग रहा।

Salute to do duty with promptness

गोलूवाला। फ्रण्ट लाईन कोरोना वारियर्स के सम्मान स्वरूप आज दूसरे दिन ब्लॉक श्रीगुरूसर मोडिया की मण्डी गोलूवाला के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने भंयकर गर्मी से निजात दिलाने के लिए कोरोना वारियर्स को निम्बू पानी पिलाने की सेवा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के स्थानीय सेवादारों ने फ्रण्ट लाईन कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे स्थानीय पुलिस थाना में थानाप्रभारी ओमप्रकाश सुथार सहित पुलिस टीम व यातायात पुलिस टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. वेदप्रकाश कुमावत व अस्पताल में उपस्थित नर्सिंग स्टाफ को भंयकर गर्मी से राहत दिखाने के लिए निम्बू पानी पिलाया। वहीं कोरोना वारियर्स ने भी सेवादारों की इस भावना की भूरि भूरि प्रंशसा की। इस पुनित कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के पवन इन्सां, प्रेम इन्सां, नगर भंगीदास संदीप इन्सां, अर्श गुम्बर, कौशल गुम्बर का पूर्ण सहयोग रहा।

Salute to do duty with promptness

टिब्बी । ब्लॉक टिब्बी की साध संगत द्वारा पूज्य हुजूर महाराज संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा द्वारा टिब्बी की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा सरकारी हस्पताल मे सभी स्टाफ को नींबू पानी पिलाया गया। इस मौके पर डॉ. सुचित्रा ने गुरुजी का धन्यवाद किया और कहा कि धन्य हैं गुरुजी जिन्होंने हमारा ध्यान रखा। इसके बाद ट्रेफिक-पुलिस व सफाई कर्मियों को नींबू पानी व काढ़ा पिलाया गया। साथ ही कोरोना वोरियरस को सैल्यूट किया गया। इस सेवा में प्रेमी अमित कुमार इन्सां, शौर्य इन्सां, सतपाल इन्सां, विनोद इन्सां, हनी इन्सां, जसवीर सिंह इन्सां आदि मौजूद थे।

पीलीबंगा। कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डाल दूसरों की जान बचा रहे हैं वही डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इन वॉरियर्स के लिए सेवा कार्य कर पुण्य कमा रहे हैं। बुधवार को ब्लॉक के सतीश मितल, राजू सिंधी, श्रवणसिंह राजपुरोहित, मास्टर सक्षम सिंधी, टहलसिंह आदि के नेतृत्व में अनेक अनुयायियों ने चिकित्सा, पालिका व पुलिस थाना में कार्मिकों को नींबू पानी व काढा पिलाने तथा फल वितरण आदि किए। 15 सदस्यीय कमेटी के भगवानदास ने बताया कि कोरोना महामारी में डेरा अनुयायियों की ओर से प्रशासन को निरंतर सहयोग रहेगा।

नेठराना। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचन अनुसार ब्लॉक नेठराना की साथ संगत ने कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई करते हुए नींबू पानी व फलों की सेवा की। गांव नेठराना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल स्टाफ के सदस्य व हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों को नींबू पानी पिलाया गया व फल वितरित किए गए। इस दौरान ब्लाक भंगीदास साधुराम इन्सां, मुखराम इन्सां, लिच्छीराम इन्सां आदि मौजूद रहे।

कोटा। डेरा सच्चा सौदा कोटा के सेवादार पूजनीय गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा पर अमल करते हुए कोटा में 29 अप्रैल से लगातार कोरोना योद्धा पुलिस के जवानों को एवं एंबुलेंस वाहन चालकों को निंबू शिकंजी शरबत पिलाने की सेवा कर रहे हैं।

सेवादार राजेंद्र सिंह हाडा के अनुसार 5 मई बुधवार को कोटा में कुन्हाड़ी, नयापुरा थाना, खेड़ली फाटक, भीमगंजमंडी, जेडीबी कॉलेज, कोटडी चौराहा, छावनी, हवाई अड्डा, कॉमर्स कॉलेज, जवाहर नगर, तलवंडी, केशवपुरा, मेडिकल कॉलेज के सामने, रंगबाड़ी, महावीर नगर, केशवपूरा, दादाबाड़ी, सीएडी, किशोरपुरा, टिपटा, कैथूनीपोल, आर्य समाज रोड, जैन मंदिर, स्वामी विवेकानंद सर्किल एवम अग्रसेन सर्किल पर कोरोना योद्धा पुलिस के जवानों एवं एंबुलेंस वाहन चालकों को नींबू एवं शरबत की शिकंजी पिलाकर सेवा कार्य किया गया। सेवा के इस पुनीत कार्य में सत ब्रहमचारी,केवल सिंह, सेवादार जोरावर सिंह, राजेंद्र सिंह हाडा, कृष्णा मुरारी शर्मा,दयानंद राठोर इंद्रजीत सिंह, राजेश कहार, अशोक कुमार, रामविलास, श्याम शर्मा, सज्जन सिंह, जतिन सहित अन्य सेवादारों का सराहनीय सहयोग रहा।

सिलवाला खुर्द । शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग डेरा सचा सौदा सिरसा की इकाई सिलवाला खुर्द ब्लाक की तरफ से बुधवार को पुलिस थाना तलवाड़ा झील में नींबू पानी का शरबत, मास्क व फ्रूट बाटकर उनका धन्यवाद किया गया। इस मौके पर सेवादार 15 मेंबर मेजर सिंह इन्सां, ग्रीन एस के जिम्मेवार ओम प्रकाश इन्सां, जगजीत सिंह भूपगिरी, नोरंग, संतोख, साजन सिंह सहित कई सेवादार मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।