उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Blood Donation: डेरा सच्चा सौदा द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य साध – संगत द्वारा किए जा रहे हैं इनमें से एक कार्य किसी जरूरतमंद को जरूरत के समय रक्तदान करना भी है। रक्त की आवश्यकता पड़ने पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रक्तदान कर जरूरतमंद की आवश्यकता को पूरा करते है।
जानकारी के अनुसार उकलाना ब्लॉक के 85 मेंबर संजय इन्सां ने जाकारी देते हुए बताया की बहादुर नंगथला ने अग्रोहा मेडिकल में दाखिल इमरजेंसी डिलीवरी केस में पीड़िता के इलाज के लिए रक्तदान किया। पीड़िता के परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटि – कोटि बार धन्यवाद करते हुए कहा कि धन्य है पूज्य गुरु जी के अनुयाई जो जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद की मदद कर इंसानियत का फर्ज अदा करना नहीं भूलते।
यह भी पढ़ें:– engaluru: बेंगलुरु में आवास अपार्टमेंट में लगी आग को बुझाने में सेवादारों ने किया अग्निशमण विभाग का सहयोग