जरूरतमन्दों को मिठाई और कपड़े बांटकर सारथी ने मनाई दिवाली

Baraut News
जरूरतमन्दों को मिठाई और कपड़े बांटकर सारथी ने मनाई दिवाली

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन (Sarthi Welfare Foundation) ने नगर के मलकपुर रोड स्थित झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को नए कपड़े, मिठाई और मोमबत्तियां देकर दिवाली की खुशियां बांटी और उनके साथ हर्षोल्लास से पर्व मनाया। फाउंडेशन की अध्यक्ष वन्दना गुप्ता ने बताया कि अपने लिए तो सभी जीते है लेकिन जो दूसरे की मदद को बढ़चढ़कर हाथ बढ़ाते है उन पर ईश्वर की विशेष अनुकम्पा होती है।

उन्होंने कहा ये पर्व प्रेम और आपसी भाईचारे का पर्व है। इसलिए सम्पन्नता और गरीबी का भेद मिटाकर जरूरतमंद लोगों की दिवाली का भी विशेष रखना चाहिए। ममता अरोरा ने कहा कि जरूरतमंद परिवार जो अपने बारे में नहीं सोचते हैं उनके साथ भी कुछ पल हंमे दिवाली पर साथ में मनाने चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष वंदना गुप्ता, ममता अरोरा, विकास गुप्ता ,पारस जैन आदि ने मौके पर मौजूद रहकर सभी जरूरतमंद परिवार के साथ दिवाली मनाई।

यह भी पढ़ें:– Excise Raid: नौ हजार लीटर लाहन व 8 कच्ची भट्ठी नष्ट