इस दिन होगा हनुमानगढ़ में ‘सत्संग भंडारा’

Saint Dr. MSG
Saint Dr. MSG स्वांती बूंद दर्श की देकर खत्म करी प्रतीक्षा...

मानवता भलाई कार्यों को रहेगा समर्पित, नई धान मंडी हनुमानगढ़ में होगा आयोजन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत रविवार, 21 मई को Hanumangarh टाउन की नई धान मंडी में मर्ई महीने का सत्संग भंडारा मानवता भलाई कार्य करके मनाएगी। पावन सत्संग भंडारे की खुशी में विशाल नामचर्चा आयोजित की जाएगी। नामचर्चा में बड़ी तादाद में साध-संगत हिस्सा लेगी। मई महीने के सत्संग भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह नजर आ रहा है। ब्लॉक जिम्मेवार सुमन कामरा इन्सां ने बताया कि रविवार, 21 मई को सुबह 10 बजे ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का इलाही नारा बोलकर सत्संग भंडारे की नामचर्चा का शुभारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– तुतलाने से छुटकारा पाने का उपाय | Totlapan Ka ilaj

इसके पश्चात (Hanumangarh) कविराज शब्दवाणी और कव्वालियों के माध्यम से प्रभु, परमात्मा, अल्लाह, वाहेगुरु के नाम का गुणगान करेंगे। इसके पश्चात सत्संग पंडाल में लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉर्डिड वचनों को चलाया जाएगा। श्यामलाल गर्ग इन्सां ने बताया कि नशे रूपी दैत्य के कारण घरों के घर बर्बाद हो रहे हैं तथा समाज में लड़ाई-झगड़े बढ़ रहे हैं। इसलिए पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत नि:स्वार्थ भाव से नशा करने वाले लोगों के घर-घर जाकर उनका नशा छुड़वा रही है। जिससे उनके घरों में खुशहाली आ रही है।

नशा मुक्त भारत के लिए गुरू जी प्रयासरत हैं | Hanumangarh

उन्होंने बताया कि नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे जागरूक करती एक डॉक्यूमेंट्री नामचर्चा स्थल पर चलाई जाएगी। इसमें दिखाया जाएगा कि नशा इंसान के लिए कितना नुकसानदायक है। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आमजन को भी नशा छुड़ाने की मुहिम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी लाल इन्सां ने बताया कि राजस्थान सहित पूरे देश से नशे रूपी दैत्य को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां लगे हुए हैं। नशा मुक्त समाज की स्थापना को लेकर पूज्य गुरुजी डेप्थ मुहिम चलाकर लोगों का नशा छुड़वा रहे हैं। इसके अलावा अनेक सॉन्ग के माध्यम से भी लोगों को नशा छोड़ने व गांव-शहरों को नशे रूपी दानव के खिलाफ अभियान चलाने के लिए के लिए पूज्य गुरु जी प्रेरित कर रहे हैं।

बता दें कि बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल 1948 को डेरा सच्चा सौदा (Hanumangarh) की स्थापना की और इसके पश्चात मई महीने में पहला सत्संग फरमाया। इसलिए मई महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए सत्संग माह भंडारे के रूप में मना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here