सट्टा कारोबारी की हुई शिकोहाबाद पुलिस से मुठभेड़, घायलावस्था में गिरफ्तार

Firozabad
Firozabad सट्टा कारोबारी की हुई शिकोहाबाद पुलिस से मुठभेड़, घायलावस्था में गिरफ्तार

फिरोजाबाद । मिशन शक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार चौधरी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को शुक्रवार सुबह करीब 05 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना शिकोहाबाद पर वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत दिखतौली नहर पटरी पर एक मोटरसाइकिल से एक अन्य साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । एसपी देहात अनुज चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल थाना शिकोहाबाद मय मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा दिखतौली नहर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । इधर पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे तथा पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया गया । इसके बाद पुलिस टीम द्वारा की जवाबी कार्यवाही में एक व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया । घायल व्यक्ति की पहचान सट्टा कारोबारी वारिस पुत्र शकील मास्टर निवासी रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद के रुप में हुई है, जिसके खिलाफ थाना शिकोहाबाद में विभिन्न मामले दर्ज हैं ।

इधर घायल वारिस को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया । पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है । घायल अभियुक्त वारिस के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है । गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त वारिस के खिलाफ थाना शिकोहाबाद में सार्वजनिक जुआ अधिनियम आदि में सात मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि वारिस का पिता शकील मास्टर शिकोहाबाद तथा आसपास क्षेत्र का सबसे बड़ा सट्टा किंग बताया गया है । जो कई सालों से इस अवैध धंधे का बेताज बादशाह बना हुआ था । पिछले दिनों पुलिस की मुठभेड़ में वारिश का एक भाई भी गिरफ्तार हो चुका है । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा, क्राइम इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता, म0उ0नि0 आरजू , उ0नि0 मनमोहन शर्मा, उ0नि0 फैसल खान, उ0नि0 अरविन्द कुमार, उ0नि0 रजत तोमर, म0का0 श्रद्धा, रिंकी, सुमित कुमार, विजय कुमार, अभिषेक पंवार, अरविन्द कुमार, होमगार्ड कोशल किशोर शामिल रहे। पुलिस सूत्रों के अनुसार शकील मास्टर की तलाश काफी सक्रियता से की जा रही है ।