Honesty: सत्यवीर इन्सां ने दिखाया, ईमानदारी आज भी है जिंदा!

Sadulpur News
Honesty: सत्यवीर इन्सां ने दिखाया, ईमानदारी आज भी है जिंदा!

चैनपुरा छोटा में मिला गुम हुआ मंहगा स्मार्टफोन असली मालिक को लौटाया

Honesty: सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। गांव चैनपुरा छोटा निवासी एक युवक को मिला गुम हुआ महंगा स्मार्ट फोन उसके असली मालिक का पता लगाकर उसे वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश धाणक चैनपुरा बड़ा गांव में जा रहा था, तभी उसका महंगा स्मार्ट फोन रास्ते में गिर गया, जोकि सत्यवीर इन्सांं निवासी चैनपुरा छोटा को मिल गया तथा सत्यवीर इन्सां ने स्मार्ट फोन के असली मालिक मुकेश धाणक का पता कर स्मार्ट फोन उसे वापिस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। Sadulpur News

सत्यवीर इन्सां ने बताया कि वह डेरा सच्चा सौदा का अनुयायी है तथा पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर उसने यह ईमानदारी दिखाई है। इस अवसर पर किरसन इन्सां, नवीन इन्सां, देवी लाल इन्सां सहित उपस्थित अन्य लोगों ने सत्यवीर इन्सां की ईमानदारी पर उसका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज भी बहुत से लोगों में ईमानदारी जिन्दा है। Sadulpur News

इधर सर्दी का सितम बढ़ा तो उधर डेरा सच्चा सौदा के इंसानियत की भलाई के कार्य बढ़ने लगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here