एसबीआई को मिला दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कंज्यूमर बैंक का पुरस्कार

New Delhi
New Delhi एसबीआई को मिला दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कंज्यूमर बैंक का पुरस्कार

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को अमेरिकी फिनटेक कंपनी ग्लोबल फाइनेंस ने साल 2025 के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कंज्यूमर बैंक और भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार दिया है। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक को मिली इस वैश्विक मान्यता पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बधाई दी है और कहा है कि वह इसका हकदार है। एसबीआई के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने अमेरिका के वाशिंगटन, डी.सी. में एक कार्यक्रम में ये पुरस्कार ग्रहण किये।

बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह एसबीआई में देश के विश्वास को दर्शाता है। उसने इसके लिए अपने सभी ग्राहकों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि ये पुरस्कार वित्तीय समावेशन के प्रति स्टेट बैंक की सतत प्रतिबद्धता और समाज के सभी वर्गों की सेवा के उसके निरंतर प्रयास देश की विकास गाथा में उसके प्रयास का प्रमाण हैं। एसबीआई सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक है। गत 30 जून को समाप्त तिमाही में उसका कुल राजस्व 1,17,996 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 19,160 करोड़ रुपये रहा था।