बठिंडा (सुखजीत मान)। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल रही हैं या नहीं, इसकी जाँच के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी पंजाब ने बठिंडा के दो निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, टीम ने अस्पतालों के उपचार रिकॉर्ड की जाँच की। लाभार्थी मरीजों के डेटा की जाँच की गई और उपस्थित मरीजों से बात करके यह सुनिश्चित किया गया कि उन्हें योजना का लाभ बिना किसी बाधा के मिल रहा है। Ayushman Yojana
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी पंजाब के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. जतिंदर कंसल के नेतृत्व में एक टीम बठिंडा पहुँची
यह निरीक्षण दल राज्य स्वास्थ्य एजेंसी पंजाब के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. जतिंदर कंसल के नेतृत्व में पहुँचा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि योजना के प्रत्येक पात्र मरीज को उसका अधिकार मिले।
उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षणों से न केवल गुणवत्ता बनी रहेगी, बल्कि योजना के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। टीम ने अस्पताल निदेशक को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी लाभार्थी को उसके अधिकार से वंचित न रखा जाए। प्रत्येक मामले की प्रविष्टि, उपचार और भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। इसके साथ ही, यदि कोई अस्पताल लापरवाही बरतता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण दल में ऑडिट मैनेजर डॉ. अनु सोढ़ी, एसएचए डॉ. शिल्पा, डॉ. वंदना और उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. रमनदीप सिंगला, टीपीए डॉ. हरपाल और अंग्रेज सिंह शामिल थे।
पूरे पंजाब में किया जाएगा निरीक्षण: डॉ. कंसल | Ayushman Yojana
इस अवसर पर, डॉ. जतिंदर कंसल ने स्पष्ट किया कि इस तरह के औचक निरीक्षण केवल बठिंडा तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि पंजाब के अन्य जिलों में भी नियमित रूप से किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य भर के प्रत्येक पात्र मरीज को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ बिना किसी बाधा के मिले।
Punjab Insurance Scheme: 10 लाख रुपये की बीमा योजना का इंतज़ार कर रहे लोगों को झटका!