पंजाब में परीक्षाओं की डेटशीट जारी

8th Class Examination 2025
8th Class Examination 2025: आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी

7 मार्च से शुरू होंगे एससीईआरटी के एग्जाम

  • 8 कक्षाओं के विद्यार्थी देंगे पेपर

अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने गैर-बोर्ड कक्षाओं के लिए मार्च 2023 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। गैर बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से शुरू होंगी। जिसमें पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, छठी, सातवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है।एससीईआरटी ने इस संबंध में कॉमन डेट शीट जारी की है। 7 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, छठी, सातवीं और नौवीं कक्षा को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:– गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को नौ दिन के रिमांड पर भेजा

छठी, सातवीं, नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र संबंधित विषय के शिक्षक अपने स्तर पर तैयार करेंगे। जिसका पैटर्न पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका हैं। प्राथमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र की पीडीएफ में एससीईआरटी खुद भेजेगा। जिसकी फोटो स्टेट स्कूल को प्राप्त करनी होगी और इसके लिए एससीईआरटी बजट भी भेजेगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। यदि किसी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जानी है तो यह प्रैक्टिकल परीक्षा 7 मार्च की तिथि से पहले स्कूल स्तर पर कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here