पलवल (सच कहूँ न्यूज़)। School Bus Accident: मंगलवार को एक स्थानीय प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई, जिसमें 7 बच्चे घायल हो गए। किसी को सिर तो किसी को बाजू पर चोट आई है। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। बच्चों ने बताया कि बस स्पीड में थी। 25 छात्र सवार थे। हादसा सुबह 8 बजे होडल-नूंह रोड पर सौंध गांव के पास हुआ। Palwal News
जानकारी के अनुसार होडल के दयानंद पब्लिक स्कूल की बस बहीन, नांगल और मानपुर सहित अन्य गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सौंध गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर बस पर से संतुलन खो बैठा। इससे बस सड़क किनारे पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को रास्ते से हटाया। वहीं बस का ड्राइवर राजू मौके से फरार हो गया है। Palwal News
यह भी पढ़ें:– Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की बड़ी घोषणाएं















