कैथल सच कहूँ /कुलदीप नैन । स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत कैथल जिले में स्कूली बसों की जांच का अभियान जारी है। आरटीओ कार्यालय की टीम ने अब तक कलायत, पूंडरी, सीवन, राजौंद और गुहला-चीका के स्कूलो की 387 स्कूली बसों की जांच पूरी कर ली है। इस दौरान करीब 140 बसों में विभिन्न प्रकार की मामूली कमियां पाई गईं। अब केवल कैथल खंड की बसों की जाँच होनी बाकि है जोकि सोमवार को की जाएगी | जांच के दौरान जिन बसों में खामियां पाई गईं, उन सभी विद्यालय प्रबंधन को विभाग की ओर से कमियां दूर करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी कमियां दूर की जाएं, अन्यथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि सर्दियों के मौसम में धुंध और शीतलहर के कारण सड़क सुरक्षा को लेकर जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में स्कूली वाहनों की समय-समय पर जांच अत्यंत आवश्यक हो जाती है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय स्कूलों के प्रतिनिधियों को सभी कमियों से अवगत कराया गया और सुधार के लिए निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता।
जांच के दौरान पाई गयी ये कमिया
- वाइपर का ठीक से काम न करना
- सीसीटीवी कैमरा बैकअप न होना
- फर्स्ट-ऐड बॉक्स न होना
- कुछ बसों के टायर खराब हालत में मिले
- रिफ्लेक्टर टेप और इंडिकेटर में कमिया
खंड बसे
कलायत 46
पूंडरी 102
सीवन 54
राजौंद 64
गुहला चीका 121
स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि: अनिल
इंस्पेक्टर अनिल ने स्पष्ट किया कि स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यदि कोई स्कूल निर्धारित समयसीमा में सुधार नहीं करता, तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को कैथल की स्कूल बसों की जाँच की जाएगी |















