
हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियां बढ़ी, अब 19 से खुलेंगे स्कूल, पहली से बारहवीं के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश
चंडीगढ़/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Schools Closed for Winter: हरियाणा सरकार ने सर्दी की तीव्रता को देखते हुए राज्यभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 17 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी हैं।अब स्कूल 19 जनवरी से सामान्य रूप से खुलेंगे। विभाग के ये आदेश प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होंगे।पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में सर्दी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया है। बुधवार को हिसार का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस विभीषिका के कारण ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने लोगों का दूभर बना दिया है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में। शिक्षा विभाग ने इसी तीव्र सर्दी को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों का विस्तार किया। पंचकूला स्थित विद्यालय शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक द्वारा जारी पत्र में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियों को निर्देश दिए गए हैं कि 17 जनवरी (शनिवार) तक स्कूल बंद रहें। 19 जनवरी (सोमवार) से कक्षाएं प्रारंभ होंगी।
सीबीएसई व आईसीएसई की प्रैक्टिकल के लिए बुलाए जा सकेंगे विद्यार्थी
छुट्टियों के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई आदि बोर्डों के मानदंडों के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बुलाया जा सकता है। यह निर्णय अभिभावकों और शिक्षकों के लिए राहत लेकर आया है, जो बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। Haryana Schools Closed for Winter

यह भी पढ़ें:– साइबर ठगों के लिए फर्जी बैंक खाते खोलने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार














