मिट्टी के डंपर में टकराई स्कारपियो, गाड़ी चालक की दर्दनाक मौत

Abohar Road Accident
बल्लूआना में स्कार्पियो की मिट्टी से लदे डंपर से टक्कर, स्कार्पियो सवार व्यक्ति की मौत।

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। गांव बल्लूआना (Balluana) में गत रात्रि एक स्कार्पियो की मिट्टी से लदे डंपर से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें स्कार्पियो सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कारपियो के परखच्चे उड़ गए। घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से स्कारपियो चालक को बाहर निकाला, परंतु जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति श्री मुक्तसर साहिब का निवासी बताया जा रहा है। सदर पुलिस ने मृतक शव को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार श्रीमुक्तसर साहिब के गांव बरकंदी (Barkandi) निवासी गुरसाहब सिंह पुत्र भूपेन्द्र आयु करीब 28 साल जो कि अविवाहित था और गत रात्रि पटी सदीक में अपने एक दोस्त से मिलकर अपनी स्कारपियो गाड़ी में सवार होकर अबोहर से मलोट की ओर जा रहा था कि जब वह बल्लूआना के निकट पहुंचा तो सड़क पर जा रहे बल्लूआना निवासी लवप्रीत और विक्की के मिट्टी के डंपर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे गुरसाहब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक को गाड़ी से बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मलेरिया के प्रति किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here