पुलिस-प्रशासन ने कांवड़ सेवा शिविर व ढाबा संचालकों तथा गणमान्य लोगों के साथ में की बैठक
- कांवड़ यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुकरणीय नजीर पेश करने की अपील
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: एसडीएम व सीओ ने कोतवाली प्रांगण में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सेवा शिविर व ढाबा संचालकों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ में बैठक आहूत की। इस दौरान कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की गई। साथ ही, खुराफात करके माहौल खराब करने पर सख्त कार्यवाही के लिए चेताया गया है। मंगलवार को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व सीओ श्यामसिंह ने कोतवाली प्रांगण में बैठक आहूत की, जिमसें कांवड़ मार्ग पर लगने वाले सेवा शिविर व ढाबा संचालक तथा जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा लगभग प्रारंभ हो चुकी है।
ऐसे में शासन के निर्देशों के मद्देनजर कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से सम्पन्न कराना पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर लगने वाले सेवा शिविरों व ढाबों आदि में वितरित किये जाने वाले खाद्य पदार्थ गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। इन स्थानों पर पुलिस-प्रशासन की ओर से निरन्तर मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। एसडीएम ने सेवा शिविर व ढाबा संचालकों को साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा है। सीओ ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। कांवड़ यात्रा पर जिला मुख्यालय से भी निरन्तर निगरानी की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा लाखों लोगों की आस्था का पर्व है। इसे सकुशल सम्पन्न कराना सभी का उत्तरदायित्व बनता है। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द की शानदार नजीर पेश करने की अपील की है। साथ ही, माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाए जाने की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर ईओ कैराना समीर कश्यप, इमामगेट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राहुल देशवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Anil Vij in Action: हरियाणा के मंत्री विज ने दिखा दिया अपना गब्बर रूप…इस जिले के 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड