कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसडीएम ने बीएलओ को तहसील मुख्यालय पर बुलवाकर अपनी उपस्थिति में एसआईआर फॉर्म के ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कराया। उन्होंने एसआईआर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। प्रदेश भर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सरकार के कई विभाग एसआईआर कार्य को सम्पन्न करने में जुटे है। Kairana News
कैराना तहसील क्षेत्र में भी एसआईआर कार्य को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात एक किये हुए है। विगत मंगलवार देर शाम एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में बीएलओ व सुपरवाइजर्स के साथ में बैठक आहूत की। उन्होंने अब तक हुए एसआईआर कार्य की गहन समीक्षा की। इसके बाद, एसडीएम ने अपनी उपस्थिति में ही बीएलओ से एसआईआर फॉर्म के ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कराया। उन्होंने मतदाता सत्यापन, पात्रता, पारदर्शिता व डिजिटलाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन चौहान, लेखपाल लवकेश तंवर आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा, एसडीएम ने गांव इस्सोपुर टील, डुढार, गंगेरू, गढ़ीश्याम, खेड़ा कुरतान, तीतरवाडा व नगर पंचायत झिंझाना का भ्रमण करके आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, एसडीएम ने बताया कि एसआईआर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर संपादित किया जा रहा है। निर्धारित समयावधि के भीतर एसआईआर कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य है। मतदाताओं से अपील है वह गणना प्रपत्र भरकर व फोटो आदि अपने क्षेत्र के बीएलओ को उपलब्ध कराए।
यह भी पढ़ें:– किशोरी से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद















