कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एसडीएम ने लगातार दूसरे दिन क्षेत्र में पहुंचकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने एसआईआर कार्य को पूरा करने में लगे कर्मचारियों को निष्ठा के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।
विगत चार नवंबर से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) का कार्य कराया जा रहा है। प्रदेशभर में अधिकारी एसआईआर कार्य को सम्पन्न करने में जुटे हुए है। जनपद शामली में भी अधिकारी एसआईआर कार्य को लेकर काफी गम्भीर नजर आ रहे है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान एसआईआर कार्य के सम्बंध में मातहतों से स्वयं फीडबैक प्राप्त कर रहे है। वह कार्य की प्रगति पर निरंतर अपनी नजर बनाए हुए है।
एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह भी रोजाना कैराना पहुंचकर एसआईआर कार्य की समीक्षा कर रहे है। एसडीएम निधि भारद्वाज भी तहसील क्षेत्र में पहुंचकर बीएलओ को एसआईआर कार्य को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करने के निर्देश दे रही है। बुधवार को उन्होंने कई गांवों में पहुंचकर एसआईआर कार्य की स्थिति की जांच की थी। उन्होंने गणना प्रपत्रों के संग्रह, दुरुस्तीकरण, सत्यापन, पात्रता व ऑनलाइन फीडिंग की प्रगति की जांच की थी। एसडीएम के क्षेत्र में भ्रमण के सिलसिला निरंतर दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। Kairana News
उन्होंने राजस्व टीम के साथ में क्षेत्र के गांव तीतरवाडा, झाड़खेड़ी व रामड़ा में पहुंचकर एसआईआर कार्य की प्रगति को परखा। साथ ही, बीएलओ को पूर्ण निष्ठा के साथ में अपनी ड्यूटी पूरी करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने ऊन क्षेत्र में स्थित कैराना विधानसभा के बीएलओ को वहां पहुंचकर प्रशिक्षण भी दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, लेखपाल लवकेश तंवर, अनुराग पंवार, विजित पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम ने बताया कि एसआईआर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। निर्धारित समयावधि के भीतर मतदाता सत्यापन, पात्रता व ऑनलाइन फीडिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– जाखल में बलजीत सिंह ने बीडीपीओ का पदभार संभाला















