एसडीएम काहलों ने सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

Malout News
Malout News: एसडीएम काहलों ने सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: शहर में सफाई व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एसडीएम मलोट जुगराज सिंह काहलों (पी.सी.एस.) ने विभागीय अधिकारियों के साथ शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जसपाल सिंह (ट्रैफिक इंचार्ज), राज कुमार (सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर कौंसिल मलोट) और बंटी खूंगर भी मौजूद थे। एसडीएम काहलों ने मलोट शहर में बन रहे अंडरब्रिज के रास्ते पर जमा पानी की समस्या का गंभीर नोटिस लिया। Malout News

उन्होंने एसडीओ, वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड को निर्देश दिए कि इस जमा पानी की निकासी के लिए तुरंत और उचित प्रबंध किए जाएं, ताकि मच्छरों से फैल रही परेशानी से आम जनता को राहत मिल सके। ट्रैफिक इंचार्ज जसपाल सिंह के साथ शहर के ट्रैफिक प्रबंध का जायजा लेने के बाद, एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे ई-रिक्शा चालकों, जिनके पास लाइसेंस नहीं है या जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके चालान तुरंत काटे जाएं। इससे शहर में ट्रैफिक नियमों की सख्त पालना सुनिश्चित होगी। मुख्य बाजार और सुपर बाजार के पास ट्रैफिक जाम की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने नगर कौंसिल को निर्देश दिए कि सड़क पर लगी रेहड़ियां-फड़ियां और बिना उपयोग के रखे गए सामान, ठेले या वाहन तुरंत हटाए जाएं। Malout News

यह भी पढ़ें:– गिफ्ट गैलरी से नोटों के पैकेट चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार