एसडीएम ने गांव-गांव पहुंचकर की एसआईआर कार्य की समीक्षा, दिए निर्देश

Kairana News
Kairana News: एसडीएम ने गांव-गांव पहुंचकर की एसआईआर कार्य की समीक्षा, दिए निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसडीएम कैराना ने करीब आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) कार्य की समीक्षा की। उन्होंने एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विगत चार नवंबर से नौ राज्यों व तीन केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) कार्य को शुरू कराया गया है, जिसमें उत्तर-प्रदेश भी शामिल है। कैराना तहसील क्षेत्र में भी एसआईआर कार्य जोर-शोर से चल रहा है। बीएलओ के द्वारा प्रथम चरण के तहत गणना-प्रपत्रों को मतदाताओं के घरों तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इसके बाद, मतदाताओं के सत्यापन, पात्रता व पारदर्शिता का कार्य शुरू हो चुका है। बीएलओ के द्वारा अपने-अपने एरिया में गणना प्रपत्रों को संग्रह किये जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रपत्रों को दुरुस्त करने के पश्चात ऑनलाइन फीड किया जाएगा। बुधवार को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज राजस्व टीम के साथ में एसआईआर कार्य की प्रगति एवं समीक्षा के लिए क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकली। Kairana News

वह गांव भूरा, दभेड़ी खुर्द, जंधेड़ी, पांवटी कलां व कस्बे के मोहल्ला खैलखुर्द में पहुंची तथा एसआईआर कार्य की समीक्षा की। उन्होंने गणना प्रपत्रों के संग्रह, सत्यापन व ऑनलाइन फीडिंग की स्थिति की जांच की। एसडीएम ने बीएलओ को एसआईआर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही, लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, लेखपाल लवकेश तंवर, मुज्जकिर खान आदि मौजूद रहे। वहीं, शाम के समय एडीएम शामली सत्येंद्र कुमार सिंह ने भी कैराना पहुंचकर एसआईआर कार्य की स्थिति को परखा। उधर, एसडीएम ने बताया कि कई गांवों में पहुंचकर एसआईआर कार्य की प्रगति को देखा गया है। बीएलओ को कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Mission Shakti: एसएन इण्टर कॉलिज में महिला अधिकारों की जगाई अलख