ब्यास नदी में नहाने उतरे थे दो युवक, अब तक कोई पता नहीं, युवकों की तलाश जारी

Sabarmati River

ब्यास नदी में डूबे दो लापता युवकों की तलाश जारी

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के देहरा में बुधवार को ब्यास नदी में नहाने उतरे दो युवकों का अब तक कोई पता नहीं चला है। एनडीआरएफ की टीम ने आज तलाश शुरू कर दी। पुलिस का तलाशी अभियान जारी रहा। अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि एक लड़का पांच अन्य दोस्तों के साथ जन्म दिन की पार्टी मनाने आया था। नैहरन पुखर चार युवक नदी में नहाने उतर गए। इसी बीच दो युवकों की पुलिस को नदी किनारे कपड़े मिलने पर उसके ब्यास में डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीम देर शाम तक तलाश में जुटी रही, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक राहुल और साहित के डूबने की आशंका को देखते हुए रेव्क्यू आपरेशन जारी किया है। आज एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि राहुल के पिता विजय कुमार कबाड़ का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने सूचना दी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तलाश शुरू की है। साहिल मानसिक रोगी है। पठानकोट के एक निजी अस्पताल से उसका कई साल से इलाज चल रहा है। देहरा के डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज भी अभियान जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here