जिले में चार जगहों पर आयोजित मॉक ड्रिल में सुरक्षा व्यवस्थाओं व आपात स्थिति की तैयारियों को परखा
- सायरनों की आवाज गूंजते ही बचाव दल पहुंचा मौके पर, प्रतीकात्मक तौर पर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
- डीसी की आमजन से अपील : सभी आमजन जागरूक रहें, भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा, आपदा की स्थिति में प्रभावी एवं मजबूत प्रबंधन और राहत कार्यों की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिले में चार स्थानों पर मॉक ड्रिल कर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की। जिसमें डीसी प्रीति व एसडीएम अजय सिंह की अगुवाई में अंबाला रोड स्थित झुग्गी झोपड़ियों में एयर स्ट्राइक होने की स्थिति में बचाव कार्यों का मॉक ड्रिल किया गया, वहीं एडीसी दीपक बाबू लाल करवा की अगुवाई में गांव सोलू माजरा स्थित साइलोज भंडारण स्थल पर आगजनी व एयर स्ट्राइक की स्थिति में बचाव कार्यों की मॉक ड्रिल की गई। नगर पालिका पूंडरी में भीड़ भाड़ की जगह भवन गिरने की स्थिति में आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण एसपी आस्था मोदी ने किया। वहीं गांव कांगथली स्थित पावर प्लांट में नायब तहसीलदार बंसीलाल की अगुवाई में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। Kaithal News
डीसी प्रीति ने कहा कि यह केवल अभ्यास है। यदि वास्तव में कोई ऐसी स्थिति आती है तो सावधानी से अपना बचाव करें। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। स्वयं भी लोग जागरूक हों और आपात स्थिति में किए जाने वाले सभी उपायों की पालना सुनिश्चित करें। चारों जगह आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान जो भी जरूरतें पता चली हैं, उन पर काम करते हुए मजबूत योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि संचार व्यवस्थाओं के बाधित होने की स्थिति में जिले में संचार के कौन से साधन होंगे, उनकी पूरी तैयारी अधिकारी करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अफवाह न फैलाएं और सोशल मीडिया पर कोई ऐसा पोस्ट नहीं डाले, जिससे माहौल खराब हो। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इससे पूर्व डीसी, एसपी ने मीडिया से बातचीत में आमजन से आपात स्थिति के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का पालन करने की अपील की। डीसी ने बुधवार को ही सायं के समय आयोजित हुई मॉक ड्रिल व रात्रि के समय हुए ब्लैक आउट के बारे में जानकारी दी।
सायरन बजते ही पहुंचा बचाव दल | Kaithal News
अंबाला रोड स्थित झुग्गी झोपड़ियों में एयर स्ट्राइक पर सायरनों की आवाज गूंजते ही बचाव दल मौके पर पहुंचना शुरू हो गए। जिसमें फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। डीसी प्रीति भी तुरंत मौके पर पहुंचीं। उनकी निगरानी में पूरा बचाव एवं राहत कार्य चला। अभ्यास के तौर पर रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स हमले की स्थिति में घायल होने पर लोगों को पीठ पर व स्ट्रेचर पर उठाकर बाहर लाया गया। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा दमकल की गाड़ियों ने भी अभ्यास के तौर पर आगजनी पर काबू पाया गया।
चौंकना नहीं, चौकन्ना रहना है: डीसी प्रीति
उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम सबको तैयार रहना चाहिए। हमें आपात स्थिति में चौंकना नहीं, बल्कि चौकन्ना रहना चाहिए। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक आबादी को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना और ऐसी विकट स्थिति के दौरान हर हाल में दहशत की संभावनाओं को कम करना है। सभी आमजन जागरूक के साथ-साथ अलर्ट रहें। किसी भी भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही जानकारी पर ही विश्वास करें। इस अभ्यास का उद्देश्य तैयारी और सावधानी बरतनी है, न कि घबराहट को बढ़ाना।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चालक गंभीर