सुरक्षा: सरहद पर लगाए सीसीटीवी कैमरे

  • दिल्ली में बैठे अधिकारी भी अब देख सकेंगे गतिविधियां
  • पाक में नए आर्मी चीफ की ताजपोशी से सीमा पार पाक रेंजर्स की मूवमेंट बढ़ी

Shri GangaNagar, SachKahoon News: पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ की ताजपोशी के बाद पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है। सरहदी थाना क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है, वहीं सुरक्षा प्रहरियों को चौकस रहने व हर गतिविधि की सूचना आला अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है। जानकारी में मुताबिक पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा की ताजपोशी से पहले ही सरहद के उस पार पाक रैंजर्स की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी थीं। सरहदी चौकियों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के साथ ही आधुनिक हथियारों व तकनीकी का सहारा लिया जा रहा है। सरहदी जिलों में दुश्मन पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की सहायता लेने का यह पहला मौका है। ये कैमरे इंटरनेट से जुड़े रहने के कारण सरहद से सीधे दिल्ली में बैठे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी सरहद व सीमा पार की गतिविधयों पर निगरानी बनाए हुए हैं। पश्चिमी सरहद के उस पार पाकिस्तानी गांवों में तीन-चार महीने पहले से ही पाकिस्तान का सैन्य मूवमेंट देखा जा रहा था, जो अब काफी बढ़ गया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल बाजवा के कार्यभार ग्रहण करने से पाक रेंजर्स की बढ़ी हुई गतिविधियों को जोड़कर देखा जा रहा है। मंगलवार को जम्मू में हुई वारदात ने यह बात पुख्ता कर दी है। बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटीयर के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए बीएसएफ जवानों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। सूत्रों के मुताबिक सरहद पर निगरानी रखने के साथ सीमा के उस पार की हरकतों पर भी नजर रखी जा रही है। नई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। निगरानी के लिए कैमरों की सहायता ली जा रही है। यह पहला मौका है, जब घुसपैठ व सरहद पार की गतिविधियों पर निगरानी इस हाईटेक तरीके से की जा रही है।

अन्य सरहदी चौकियों पर भी कैमरे लगाने की कवायद हो रही है। सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी सरहद की कतिपय सीमा चौकियों पर सीसी कैमरे लगाये गये हैं। बाकी चौकियों पर भी यह कैमरे जल्दी ही लगने की सम्भावना है।